Tuesday - 29 October 2024 - 7:51 PM

चलो ओलंपियाड राज्य स्तरीय ओपन शतरंज में खिलाड़ी दिखा रहे हैं प्रतिभा

उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन व कानपुर चेस एसोसिएशन के समन्वय में आज स्थानीय “के डी एम ए वर्ल्ड” स्कूल आवास विकास में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की राज्य स्तरीय चयन (रेटिंग) प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।

जिसमें उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के 247 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था परंतु आज 188 खिलाड़ियों ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कानपुर शहर के (68 बालक व 21 बालिका) कुल 89 खिलाड़ी थे। जबकि दूसरे जिले से 99 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन आज के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्री अरुण पाठक जी (एमएलसी ) ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का प्रारंभ किया।

मुख्य अतिथि का स्वागत उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव ए के रायजादा जी ने बुके देकर किया। तथा कोषाध्यक्ष “यू पी सी एस ए” विनय आनंद  ने साल चढ़ाकर मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य मिस सुप्रिया राज प्रधानाचार्या KDMA World आवास विकास, (इंटरनेशनल मास्टर) IM श्री दिनेश शर्मा व सचिव कानपुर चेस एसोसिएशन दिलीप श्रीवास्तव, दिनेश कटियार मौजूद थे।

इस प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की शानवी शर्मा कानपुर थी प्रतियोगिता के एकमात्र दिव्यांग खिलाड़ी लखनऊ के उज्जवल राज श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि ने पुष्प देकर उत्साह बढ़ाया। इस बीच प्रतियोगिता का प्रारंभ मिस सुप्रिया राज प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि  अरुण पाठक जी ने शतरंज खेल कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।

इस प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर   ललित कपूर (बालक वर्ग) में सत्येंद्र सिंह (बालिका वर्ग) में है। इसके अलावा सहायक की भूमिका में आनंद सिंह, आदित्य, गौरव गर्ग, जितेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा, वीरेश चतुर्वेदी, आलोक गुप्ता, सनी मैथ्यू, विकास निषाद, बालगोविंद व सुरेंद्र मिश्रा मौजूद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com