जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. अमेरिका में ट्रम्प युग का अंत हो चुका है. जो बाइडन नये राष्ट्रपति होंगे. अमेरिका को दुनिया की सुपर पॉवर कहा जाता है. इस देश की सारी ताकत राष्ट्रपति के पास होती है. राष्ट्रपति की मर्जी के बगैर पत्ता भी नहीं हिलता है.
अमरीकी राष्ट्रपति के पास असीमित अधिकार होते हैं तो उसका वेतन भी बहुत शानदार होता है. अमरीकी राष्ट्रपति को 24 लाख 66 हज़ार रुपये महीना वेतन मिलता है. रिटायरमेंट के बाद उसे पेंशन के साथ ही और भी बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं.
राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद व्हाइट हाउस को सजाने संवारने के लिए नए राष्ट्रपति को एक लाख डालर यानी करीब 74 लाख रुपये दिए जाते हैं. राष्ट्रपति भवन यानि व्हाइट हाउस में स्वीमिंग पूल से लेकर 51 सीटों के थियेटर समेत तमाम सुविधाएं मौजूद हैं.
अमरीकी राष्ट्रपति को 747 बोइंग विमान और हैलीकाप्टर की सुविधा दी जाती है. अमेरिका का राष्ट्रपति 80 लाख रुपये की फ्री यात्रा कर सकता है. 14 लाख रुपये सालाना अपने मनोरंजन पर खर्च कर सकता है. 40 लाख रुपये सालाना उसे अन्य भत्तों के तहत मिलता है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
यह भी पढ़ें : ट्रम्प ने हारकर भी व्हाइट हाउस न छोड़ा तो …
यह भी पढ़ें : क्या गुजरात के कोरोना वायरस और नमस्ते ट्रम्प में कोई रिश्ता है ?
यह भी पढ़ें : प्रेसिडेंशियल डिबेट : “शट अप” पर उतर आए ट्रंप और बाइडन
व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति, उसका परिवार और अन्य स्टाफ के रूप में करीब 100 लोग रहते हैं. व्हाइट हाउस राष्ट्रपति को पूरे राजसी ठाट देता है. व्हाइट हाउस छह मंजिल का है. इसमें 132 कमरे हैं.