जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बुत ही कम समय बचा है। विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A. नाम से गठबंधन तो कर लिया मगर सीटों पर बात नहीं बन सकी। गठबंधन के घटक दलों में कोई सहमति नहीं बन पा रही। ऊपर से, पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों ने आग में घी का काम किया। मध्य प्रदेश में I.N.D.I.A. के दो घटक दल- कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आमने-सामने आ गए। बात इतनी बढ़ गई कि कांग्रेस MP राहुल गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दखल देना पड़ा।
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में खरगे ने कहा, ‘अब देखेंगे 5 स्टेट के इलेक्शन होने दो फिर इंडिया अलायंस का भी देखेंगे।’ खरगे का यह बयान बतलाता है कि I.N.D.I.A. में सबकुछ ठीक नहीं। सीटों के बंटवारे को लेकर कलह गठबंधन का सबसे बड़ा सिरदर्द साबित होने वाली है।
भाजपा के खिलाफ विरोधी लहर भी आ गई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हमारे लोग हर जगह कार्य कर करे हैं, हमें उम्मीद है कि हम पांच राज्यों में ज़रूर जीतेंगे। भाजपा के खिलाफ एक विरोधी लहर भी आई है, लोग तंग हो गए हैं। बेरोजगारी, महंगाई से लोग परेशान हैं, भाजपा द्वारा किए वादे नहीं निभाए गए… उनके द्वारा कर्नाटक को नजरअंदाज किया गया। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान से लोगों को समस्या है और लोग उनके खिलाफ बोल रहे हैं।’
सीटों के बंटवारे को लेकर हुई सपा-कांग्रेस की रार सामने से तो थमती दिख रही है लेकिन अंदरखाने आग सुलग रही है। अखिलेश ने एमपी की यूनिट को लखनऊ बुला रखा है। सपा ने जहां मध्य प्रदेश में उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं कांग्रेस ने आजम खां के प्रति सहानभूति दिखाकर अपने को मुस्लिम का हितैषी बताया है। उधर, लखनऊ में अखिलेश को देश का ‘भावी प्रधानमंत्री’ बताने वाला एक बैनर चर्चा का विषय बना है।
ये भी पढ़ें-कनाडा में दशहरे पर जलाया गया तिरंगे में लिपटा पीएम मोदी का पुतला
2024 से पहले ही बिखर जाएगा I.N.D.I.A.
कांग्रेस और सपा के नेता मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर आपस में ही जुबानी जंग करते नजर आए। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को तंज कसा, ‘विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. में प्रधानमंत्री के सभी दावेदार हैं। यह भानुमती के कुनबे की तरह है, जल्द बिखर जाएगा।’