Tuesday - 29 October 2024 - 8:24 AM

लीजेंड्स लीग क्रिकेट : जीत से इंडिया कैपिटल्स TOP पर पहुंची

जुबिली स्पेशल डेस्क

सोलोमन मीर (41) और हेमिल्टन मसकाद्जा (50) की उपयोगी पारी के दम पर इंडिया कैपिटल्स ने Sky247.net लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के दिल्ली लेग में रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया।

गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंडिया कैपिटल्स ने 7 गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इंडिया कैपिटल्स की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और टीम के अब पांच अंक हो गए हैं और वो तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, गुजरात जायंट्स को चार मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। टीम दो जीत के साथ पांच अंक लेकर दूसरे नंबर पर खिसक गई है। साथ ही उसके एक मैच का कोई पीरणाम नहीं निकला है। भीलवाड़ा किंग्स तीसरे और मणिपाल टाइगर्स चौथे नंबर पर है।

गुजरात जायंट्स से मिले 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स को मीर और कप्तान गौतम गंभीर ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी। गंभीर 14 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद मीर भी 23 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाकर आउट हो गए। वहीं, मसाकाद्जा ने 34 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। रजत भाटिया ने नाबाद 11 और एश्ले नर्स ने नाबाद 12 रन बनाए।

इससे पहले, गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 152 रन का स्काेर बनाया। टीम के लिए तिलकरत्ने दिलशान ने 59 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 75 रनों की पारी खेली।ग्रीम स्वॉन ने 26 और केविन ओब्रायन ने 23 रन का योगदान दिया। इंडिया कैपिटल्स के लिए प्रवीण आमरे और एश्ले नर्स ने दो-दो सफलता हासिल की।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के कटक चरण के लिए मंच सज गया है और यह सोमवार से शुरू हो रहा है, जब इरफान पठान के नेतृत्व वाले भीलवाड़ा किंग बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले अहम मुकाबले में हरभजन सिंह की कप्तानी वाले मणिपाल टाइगर्स से भिड़ेंगे। नई दिल्ली में अपने-अपने मैचों के धुल जाने के बाद आगामी मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा।

यह मणिपाल टाइगर्स के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों से बदला लेने का भी एक मौका होगा, क्योंकि वे अपने पहले चरण के करीबी मुकाबले में हारे थे। हालांकि मणिपाल टाइगर्स इस समय तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं।

इस मैच में भीलवाड़ा किंग्स के इरफान पठान, यूसुफ पठान और एस. श्रीसंत जैसे दिग्गज और मणिपाल टाइगर्स के हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ और मुथैया मुरलीधरन जैसे चैम्पियन खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com