जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूसुफ पठान (44) रन की तूफानी पारी के बदौलत भीलवाड़ा किंग्स ने इकाना स्टेडियम पर खेली जा रही है लेजेंड्स लीग क्रिकेट मैच में रविवार को मणिपाल टाइगर्स को एक रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से पराजित कर दिया। मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 153 रन मामूली स्कोर बनाया। जवाब में भीलवाड़ा किंग्स ने दो गेंद शेष रहते मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम कर लिया।
इससे पूर्व मणिपाल टाइगर्स ने मोहम्मद कैफ (73) के अर्द्धशतक और मध्य क्रम में प्रदीप साहू (30) के योगदान की बदौलत भीलवाड़ा किंग्स के सामने लेजेंड्स लीग क्रिकेट मैच में रविवार को 154 रनों का लक्ष्य रखा। यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया।
मणिपाल टाइगर्स की तरफर से मोहम्मद कैफ ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली। इस दौरान कैफ ने 59 गेंदों का सामना किया और दस चौके जड़े जबकि प्रदीप साहू ने 19 गेंदों पर दो चौके व एक छक्के की मदद से 30 रन की अहम पारी खेली। इससे पहले भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पारी के पहले हिस्से में पूरी तरह से दबाव में रखा।
इलाहाबाद (अब प्रयागराज) निवासी कैफ, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है, जिस समय बल्लेबाजी के लिए आए, उस समय मणिपाल टाइगर्स ने 15 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। कैफ ने अपने इंटरनेशनल अनुभव का फायदा उठाते हुए जानी-पहचानी पिच और लम्बे समय से करीब से महसूस किए गए मौसम और माहौल में उपयोगी पारी खेल अपनी टीम को मजबूती प्रदान की।
मणिपाल टाइगर्स ने 8.4 ओव में सिर्फ 53 पर पांच विकेट गंवा दिये थे। भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से फिड़ेल एडवर्ड्स ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट चटकाये जबकि इरफान पठान, पनेसर व श्रीसंत ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये। मणिपाल टाइगर्स की तरफ से तेतेंदा ताइबू (17) व शिवाकांत शुक्ला ने नाबाद 16 रन का योगदान दिया।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सीजन 2 चार-टीमों का फ्रैंचाइज़ी मॉडल है। कोलकाता और लखनऊ के अलावा इसके मैच नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में भी खेले जाएंगे। लीजेंड्स लीग में सिर्फ महिला मैच अधिकारियों की भागीदार सुनिश्चित की गई है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, किसी टूर्नामेंट की सभी अधिकारी महिलाएं हों और वे सभी आईसीसी में सूचीबद्ध हैं।
डिज्नी स्टार इस लीग का आधिकारिक प्रसारक है। लीग के सभी 16 मैचों सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार पर चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में इसकी स्ट्रीमिंग भी की जा रही है।