जुबिली न्यूज डेस्क
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘रामायण’ लगातार चर्चा में है। सेट से इसकी तमाम तस्वीरें सामने आ रही हैं। कई फोटोज तो शूटिंग के दौरान की लीक भी हुई थीं। जहां भगवान राम का किरदार रणबीर निभा रहे हैं। वहीं, साई पल्लवी सीता माता के रोल में दिखाई देंगी। ये फिल्म तीन हिस्सों में तैयार की जाएगी। लेकिन उसके पहले ही ये कानूनी लफड़े में फंस सकती है। जिससे इसकी शूटिंग में बाधा पैदा हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रोडक्शन हाउस अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एएलएपी का दावा है कि रणबीर कपूर की मूवी की स्क्रिप्ट उनकी मूवी ‘प्रोजेक्ट रामायण’ पर आधारित है। प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि इस मूवी के राइट्स उनके पास हैं। और अगर दूसरे प्रोडक्शन हाउस प्राइम फोकस टेक्नोलॉजी लिमिटेड इसका कंटेंट इस्तेमाल करती है तो वह कॉपीराउट का उल्लंघन माना जाएगा। इस कंपनी ने अपने राइट्स की प्रोटक्शन के लिए कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है। हालांकि नितेश तिवारी और सह-निर्माता यश ने इन रिपोर्ट्स पर रिएक्ट नहीं किया है।
‘रामायण’ पर कानूनी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि प्राइम फोकस टेक्नोलॉजी लिमिटेड से अभी इस बारे में बातचीत चल रही है। लेकिन पैसों के लेनदेन की बात पूरी नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी का दावा है कि फिल्म के अधिकार अभी उनके पास ही रहेंगे। इस पर किसी दूसरे प्रोडक्शन हाउस का अधिकार नहीं होगा।
यश की प्रोडक्शन कंपनी लेगी एक्शन?
अब इस न्यूज के बाद लोगों में ये चर्चा है कि इसका असर इस मूवी की शूटिंग पर पड़ेगा? क्या वो रुक जाएगी? हालांकि अभी कुछ जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना ये होगा कि यश, जो कि इसमें बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं, उनका प्रोडक्शन हाउस क्या कदम उठाता है। पहले खबर थी कि वह इसमें रावण का किरदार निभाएंगे लेकिन अब वह इसके को-प्रोड्यूसर हैं।