जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। पूरा देश कोराना से जूझ रहा है। इतना ही नहीं कोरोना से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है लेकिन देश के नेताओं के लिए कोरोना केवल मजाक बनकर रह गया है। अब तक तो राजनीतिक दल सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखते नजर आ रहे थे लेकिन अब तो सारी हदे पार करते हुए एक कोरोना पॉजिटिव विधायक राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए विधान सभा जा पहुंचा है।
पूरा मामला मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक विधायक का नाम कुणाल चौधरी है और वो कांग्रेस के विधायक बताया जा रहे हैं। उन्होंने पीपीई किट पहनकर वोट डाला है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट के उपयोग की अनुमति नहीं दी है। इसके बाद उन्होंने वोट डालने के लिए आयोग की इजाजत ली। इसके बाद विधायक पीपीई किट पहनकर विधानसभा भवन पहुंचकर वोट डाला है। हालांकि इसके बाद भोपाल विधानसभा परिसर को सैनेटाइज किया गया।
यह भी पढ़ें : चंद्रशेखर ने ऐसा क्या कर दिया कि होने लगे ट्विटर पर ट्रेंड
यह भी पढ़ें : इन सवालों का जवाब कौन देगा ?
यह भी पढ़ें : भारतीय सैनिकों पर कील लगी रॉड से हमले पर क्या बोला चीन
बता दें कि शुक्रवार को आठ राज्यों के राज्यसभा की कुल 19 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इतना ही नहीं बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस की कई बड़े नेताओं का भविष्य दाव पर लगा हुआ है।
ज्ञात हो कि कोरोना से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है लेकिन आम आदमी के साथ-साथ नेताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग केवल मजाक बनकर रह गई है। नेताओं पर इसका कोई खास असर नहीं देखने को मिल रहा है। दरअसल इन नेताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग या फिर लॉकडाउन केवल मजाक बनकर गई है।
ये भी पढ़े: ‘चीन से आहत, पर ऑर्डर कैंसिल कोई नहीं करना चाहता’
ये भी पढ़े: बंदर ने ऐसा क्या किया जो तीन साल से बंद है बाड़े में
ये भी पढ़े: 6 साल में 18 मुलाकातों के बाद भारत को हासिल क्या है ?
अभी हाल में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि स्वास्थ्य मंत्री एक जुलूस में हिस्सा है और उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को भी ताक पर रखा था। इतना ही नहीं वीडियो पर गौर करें तो बहुत लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था।