जुबिली न्यूज डेस्क
कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक स्कूल में छात्र की हत्या ने सबको दहलाकर रख दिया था। एक ही क्लास के दो छात्रों के बीच हुआ विवाद इस अंजाम तक पहुंचेगा, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। अपने ही क्लासमेट की हत्या करने वाले किशोर से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसने ये मर्डर क्यों किया? पूछताछ के दौरान कई ऐसी बातें सामने आई हैं, जिसे सुनकर पुलिसके भी होश उड़ गए।
दरअसल आरोपी छात्र ने बताया कि उसने यूट्यूब और गूगल के जरिए जाना था कि हत्या करने का सबसे प्रभावी तरीका है कि चाकू से किसी की गर्दन पर वार किया जाए। यू ट्यूब पर चाकू से हमले के बारे में उसने जैसा सीखा था, ठीक उसी तरीके से अपने सहपाठी की उसने हत्या की।
क्या है मामला
आपको बता दे कि ये मामला कानपुर के प्रयाग विद्या मंदिर का है. यहां पढ़ने वाले एक छात्र ने भरे क्लासरूम में अपने सहपाठी की गर्दन पर चाकुओं से हमला कर दिया। दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों 12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक ही लड़की से कथित तौर पर प्यार करते थे। आरोपी छात्र का उस लड़की से बात करना पीड़ित छात्र को पसंद नहीं था। दोनों के बीच इसे लेकर कई बार पहले भी झगड़ा हो चुका था। आरोपी ने बताया कि जिस दिन उसने क्लासमेट की हत्या की, उस दिन पीड़ित छात्र अपने दोस्तों के साथ उस पर हमला करने वाला था। इससे डरकर उसने पहले ही उसे चाकुओं से गोद डाला।
4 हफ्ते तक देखे थे हत्या के तरीकों के वीडियो
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने अपने सहपाठी की हत्या करने से पहले 4 हफ्ते से ज्यादा समय तक कई ऐसे वीडियो देखे थे, जिसमें यह सिखाया गया था कि किसी व्यक्ति को कैसे मारा जाए? पोस्टमॉर्टम में पता चला है कि पीड़ित छात्र के गले और कंधों पर 6 घाव थे, जिसमें श्वांस नली पर पांच इंच गहरी चोट भी शामिल थी। आरोपी ने बिल्कुल वैसे ही हत्या की थी, जैसा उसने वीडियो में देखा था।
रोज के झगड़े से था परेशान
सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने कहा कि आरोपी छात्र ने अपने सहपाठी के साथ रोज के झगड़े से परेशान होकर उसे मारने का मन बना लिया था। वह हत्या करने के तरीके सीखना चाहता था, इसलिए इससे जुडे़ वीडियो उसने यूट्यूब पर देखना शुरू कर दिया। उसने इसके लिए अपने रिश्तेदारों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना शुरू किया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किन साइटों पर गया और कौन से वीडियो उसने देखे।
पुलिस को बताया हत्या का तरीका
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि ‘किसी को मारने के लिए उसके गर्दन पर चाकू का इस्तेमाल करना सबसे प्रभावी तरीका है। जिसे मारना है, पहले उसे अपनी गिरफ्त में लो। फिर गर्दन काटो और इसके बाद चाकू अंदर घुसा दो। मैंने बिलकुल वैसा ही किया।’ उसने बताया कि चाकू उसने बाजार से खरीदा। आरोपी ने बताया कि वह और पीड़ित छात्र एक ही लड़की से ‘प्यार’ करते थे, जो उसी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। पीड़ित छात्र अक्सर उसे जान से मारने की धमकी देता था।
ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस को बताया हत्या की वजह
आरोपी का दावा है कि लड़का और उसके दोस्त सोमवार को स्कूल टाइम के बाद उस पर हमला करने की योजना बना रहे थे। उसने कहा कि मुझे हमेशा डर रहता था कि वह मुझे मार डालेगा। मैं हमेशा उससे कहता था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने पर मुझे गाली न दे लेकिन उसने मुझे सोमवार को फिर से जान से मारने की धमकी दी। मुझे यकीन था कि अगर मैंने उसे नहीं मारा तो वह मुझे मार डालेगा।पुलिस को जांच के दौरान पुलिस को 12वीं कक्षा की छात्रा की नोटबुक मिली। आरोपी के मन में भी लड़की के लिए भावनाएं थीं। यही दोनों लड़कों के बीच विवाद की जड़ थी।