लखनऊ। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल नीत महागटबंधन के अधिकृत उम्मीदवारो को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है । साथ ही साथ पार्टी ने सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतान्त्रिक दलों से अपील की है कि वह भाजपा-संघ के सांप्रदायिक गठजोड़ को हारने के लिए व्यापक एकता बनाते हुए मौजूदा फासीवादी साम्प्रदायिक केंद्रीय सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंके ।
राकांपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने अपने बयान में कहा कि मौजूदा दौर में सभी राजनैतिक दलों की जिम्मेदारी बनती है कि वह भाजपा और उसके सहयोगी दलों को परास्त करने में अपनी पूरी ताकत लगा दें । उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी सलाह दी और कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को समझदारी से काम लेते हुए ,जिन राज्यों में कांग्रेस की सीधी लडाई भाजपा से है वहां कमर कस के लगना चाहिए ताकि फासीवादी-सांप्रदायिक भाजपा-संघ को इस लोकसभा चुनाव में निर्णायक शिकस्त दी जा सके ।
डॉ. दीक्षित ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को तहस नहस करने वाले भाजपा को हराने के लिए सभी लोकतान्त्रिक दलों बीच व्यापक एकता आज के वक़्त की दरकार है । राजनैतिक दलों की वृहतर लोकतान्त्रिक एकता से ही भाजपा को सत्ता से बेदख़ल किया जा सकता है । भाजपा सरकारों ने संसदीय लोकतंत्र ही नहीं बल्कि बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा लिखित भारतीय संविधान का अस्तित्व भी दांव पर लगा दिया है । संविधान और संसदीय लोकतंत्र की मर्यादा को सरकार ने तार तार कर दिया है ।
डॉ. दीक्षित ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में सत्तारुण भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है । पिछले पांच सालो में सांप्रदायिक भाजपा सरकार ने लोकतान्त्रिक संवैधानिक संस्थानों को न सिर्फ तोड़ा फोड़ा है, बल्कि हंसिये पर रह रहे समाजिक समूहों के खिलाफ नफरत फ़ैलाने का भी काम किया है । बीते 5 सालो में भाजपा कोर्पोरेट घरानों के एजेंट के रूप में ही काम करती आई है । किसानो, श्रमजीवी जनता , हंसिये पर पड़े समुदाय के हक़ो को सुनिश्चित करने लिए यह ज़रूरी है भी सभी दल भाजपा को हराने के लिए कमर कस के तैयार रहे और एक मंच पर आये ।
डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि उन्होंने ज़िला इकाईयों को इस बाबत निर्देशित किया है और कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश में भाजपा को हराने के जोरशोर से जुट जाए और तन मन घन से महागटबंधन के उम्मीदवारो के पक्ष में माहौल बनाये , संयुक्त सभायें करे , नुक्कड़ मीटिंग और पर्चे पोस्टर के माध्यम से गटबंधन के उम्मीदवारो की जीत और भाजपा और उसके सहयोगी दलों के उम्मीदवारो की पराजय सुनिश्चित करने का काम करें ।जहाँ पर कांग्रेस का उम्मीदवार भाजपा को हरा सकने की स्थिति में दिखाई देगा उन जगहों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का भी समर्थन किया जा सकता है। उन्होंने रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस के उम्मीदवारो को जितने की अपील भी करी ।