नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक रोड एक्सिडेंट में सुरेश रैना मौत की खबर दिखाई गई है। हालांकि यह महज एक अफवाह है।
इस अफवाह के फैलने के बाद रैना ने ट्वीट किया है कि पिछले कुछ समय से यूट्यूब पर मेरी कार एक्सिडेंट की झूठी खबर फैलाई जा रही है। इस झूठी खबर से मेरा परिवार और मेरे दोस्त काफी परेशान हैं। आप सबसे मेरा निवेदान है कि इस तरह की खबरों को नजरअंदाज करें।
भगवान की कृपा से मैं पूरी तरह से ठीक हूं। उन्होंने कहा कि जिन चैनलों ने यह अफवाह फैलायी है उनकी रिपोर्ट कर दी गयी है। उम्मीद है उन पर जल्द ही कार्रवाई होगी।
https://twitter.com/ImRaina/status/1094979552005246976
गौरतलब है कि सुरेश रैना फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वो लगातार अपनी घरेलू टीम में मैच खेल रहे हैं। रैना ने 226 वन-डे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक की मदद से 5615 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 78 मैच खेले और 1605 रन बनाए हैं। रैना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हैं। टेस्ट करियर में उन्होंने 768 रन बनाए हैं। इनके नाम 18 टेस्ट मैचों में एक शतक और 7 अर्धशतक लगाने की रिकार्ड दर्ज हैं।https://www.jubileepost.in