जुबिली न्यूज डेस्क
जैकलिन फर्नांडिस से सुकेश चंद्र से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की जिस दौरान एक्ट्रेस कई सवालों का जवाब नहीं दे पाई। खबरों की माने तो उनसे फिर से पूछताछ की जाएगी।जैकलिन ही नहीं इस मामले में नोरा फतेही से भी पूछताछ की जा रही है। जानते हैं सुकेश ने आखिर क्यों इन लोगों को अपना शिकार बनाया।
जैक्लिन को सुकेश ने 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए थे। इनमें अरबी घोड़ा, पर्शियन बिल्लियां, इम्पोर्टेड क्रॉकरी सेट सहित डायमंड जूलरी भी शामिल हैं। जैकलिन और सुकेश की किस वाली सेल्फीज वायरल होने के बाद लोगों को यकीन होने लगा है कि जैकलिन और सुकेश डेटिंग कर रहे थे। जैकलिन को सुकेश ने 52 लाख का अरबी घोड़ा, इम्पोर्टेड क्रॉकरी सेट, 9-9 लाख की 3 पर्शियन बिल्लियां और कई महंगे गिफ्ट दिए हैं।
जैकलिन को ऐसे फसाया जाल में
जैकलिन और सुकेश के बीच बातचीत जनवरी 2021 में शुरू हुई थी। ईडी को दोनों के बीच कई कॉल्स की डिटेल मिली है। हैरानी वाली बात ये है कि सुकेश ने सारा खेल जेल से रचा। वह ठगी के केस में 2017 से तिहाड़ जेल में है। उसने वहां से भी अपना गोरखधंधा चालू रखा। जेल अधिकारियों और कुछ कैदियों की मदद से वह जेल से ठगी का खेल करता रहा। जैकलिन को जेल से गिफ्ट भेजकर उन्हें फोन पर मीठी बातों में फंसाया। इसके बाद परोल पर रिहा होने के बाद वह जैकलिन से मिलने भी गया।
सुकेश जैकलिन से चेन्नई में करीब 3 बार मुलाकात की। सुकेश ने जैकलिन को लाने के लिए प्राइवेट जेट भेजा था और उनके रुकने की व्यवस्था 5 स्टार होटल में की थी। इसी विजिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इनमें एक तस्वीर में सुकेश जैकलिन को किस कर रहा है, दूसरी तस्वीर में जैकिलन सुकेश को।
17 साल की उम्र से ठगी का खेल
अब सवाल यह उठता है कि सुकेश ने जैकलिन के साथ ये प्यार का ड्रामा क्यों रचा? ईडी के सोर्सेज मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश 17 साल की उम्र से ठगी का खेल खेल रहा है। पहले वह बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें खिंचवाकर दूसरें के सामने खुद को पावरफुल बताता था। इस तरह लोगों से उनके काम कराने के बदले पैसे लेकर ठगी करता था। ऐसे ही जैकलिन और नोरा का इस्तेमाल भी लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाने के लिए करना चाहता था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले वह इस तरह की जालसाजी अपने शहर बंगलुरु में करता था। धीरे-धीरे नेटवर्क दूसरे शहरों तक फैलाया। चालाकी से वह बड़े नेता लोगों या सिलेब्स के साथ फोटोज खिंचवाता और लोगों के सामने इन्हें दिखाकर उनसे ठगी करता था। खुद को कभी अधिकारी का रिश्तेदार तो कभी किसी बड़े नेता का बेटा बताकर लोगों से काम के बदले पैसा लेकर ठगी करता था।
ये भी पढ़ें-गुलाम नबी आजाद को आतंकियों से मिली धमकी, पोस्टर पर लिखा…
सुकेश ने ऐसे दिया ठगी को अंजाम
सुकेश लीना के साथ मुंबई आ गया और कई लोगों के साथ ठगी की। उस पर कई मामले दर्ज हैं। 2017 में सुकेश ने एक नेता को पसंद का चुनाव चिह्न दिलाने के बहाने ठगा। उसने नेता से 50 करोड़ रुपये ले लिए। इसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ और 2017 में सुकेश गिरफ्तार हो गया। गिरफ्तार होने के बाद सुकेश ने जेल में अपनी सेटिंग बनाई और वहां से ठगी का काम जारी रखा।
जेल के अंदर ही सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जाल में फंसाया। उन्हें बाहर निकलवाने के बहाने उनकी पत्नियों से 200 करोड़ रुपये ठग लिए। इतना बड़ा मामला होने के बाद सुकेश ईडी के रडार पर आ गया और जांच शुरू हो गई। प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश के खिलाफ केस दर्ज किया इसमें उसकी पत्नी भी आरोपी है। हालांकि एजेंसीज का मानना है कि जैकलिन को सुकेश के ठग होने की जानकारी थी।
ये भी पढ़ें-स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, हजारों सूअरों की मौत, मचा हड़कंप