जुबिली न्यूज डेस्क
आज संत रविदास जयंती हैं और इस मौके पर राजनीतिक दलों में दलित वोट साधने की होड़ लगी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी रविदास मंदिर पहुंचे, तो AAP के सांसद संजय सिंह के साथ-साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी रविदास मंदिर जाने वाले हैं।
सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वाराणसी जाकर रविदास मंदिर में दर्शन किए तो वहीं पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस तो नहीं जा सके, लेकिन उन्होंने दिल्ली के करोलबाग स्थित रविवाद मंदिर में जाकर दर्शन किए और वहां मंजीरा भी बजाया।
यह भी पढ़ें : पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत
यह भी पढ़ें : भारत से कम खर्च में राफेल से लैस होगी इंडोनेशिया की सेना
यह भी पढ़ें : आशीष मिश्रा की ज़मानत के खिलाफ लखीमपुर जेल के बाहर धरने पर बैठेंगे टिकैत
प्रधानमंत्री मोदी वहां श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा भी लिया। इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनारस के रविदास मंदिर में जाकर दर्शन किए।
उत्तर प्रदेश: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संत रविदास जयंती के मौके पर वाराणसी के रविदास मंदिर में दर्शन किए। pic.twitter.com/EGxH59cnRF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2022
दर्शन के बाद सीएम योगी ने वहां लंगर भी खाया। इसके बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि संत रविदास जी महाराज का जन्म वाराणसी में काशी की पवित्र धरती पर हुआ।
Very special moments at the Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir in Delhi. pic.twitter.com/PM2k0LxpBg
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से ‘सीर गोवर्धन’ में स्थापित संत रविदास जी की कांस्य प्रतिमा सामाजिक सद्भाव का संदेश दे रही है। लाखों जनआस्था की भूमि सीर गोवर्धन में आज कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। संत शिरोमणि रविदास जी की स्मृति में पार्क निर्माणाधीन है।
यह भी पढ़ें : कनाडा में इमरजेंसी लगने के बाद भी टस से मस नहीं हुए ट्रक ड्राइवर
यह भी पढ़ें : भारत में फिर बढ़े कोरोना के केस, कल के मुकाबले मामलों में 11 की वृद्धि
यह भी पढ़ें : अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद जी-23 के नेताओं ने क्या कहा?
यह हमारा सौभाग्य है कि पूज्य संत रविदास जी की जन्मस्थली ‘सीर गोवर्धन’ उ.प्र. की सांस्कृतिक नगरी काशी में है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में ‘सीर गोवर्धन’ के सुंदरीकरण और पर्यटन विकास हेतु राज्य सरकार समर्पित भाव के साथ कार्य कर रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 16, 2022