जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में विश्व हिन्दू परिषद का नेता मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है. चन्द्रमा यादव नाम का यह नेता प्रयागराज के टीपी नगर स्थित धूमनगंज में पंचम लाल आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित करता है. इस स्कूल में रेलवे भर्ती से लेकर तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के सेंटर पड़ते हैं. अपने सेंटर से पेपर आउट कराकर यह विद्यार्थियों को पास कराने का ठेका लेता रहा है.
विहिप नेता के इस फर्जीवाड़े का खुलासा टीईटी 2019 का पेपर आउट कराने के मामले में एसटीएफ ने खुलासा किया था. इस मामले में चन्द्रमा यादव के साथ सात लोग पकडे गए थे. इसे पकडे जाने के बाद एसटीएफ ने खुलासा किया था कि चन्द्रमा यादव पेपर औत कराकर साल्वर गैंग को भेजता था और ब्लू ट्रुथ डिवाइस के ज़रिये सवालों के जवाब हासिल करता था.
ज़मानत पर रिहा होने के बाद चन्द्रमा यादव फरार हो गया था लेकिन जब 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले गैंग का पता चला तो इस घोटाले में भी चन्द्रमा यादव की संलिप्तता का पता चला.
यह भी पढ़ें : फर्जी टीचर मामला : एक और अनामिका का दावा
यह भी पढ़ें : सीएम आवास को उड़ाने की दी थी धमकी, पुलिस ने यहां से किया अरेस्ट
यह भी पढ़ें : क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?
यह भी पढ़ें : योगी का आदेश , सारे शिक्षकों के डॉक्यूमेंट की करो जांच
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के चेयरमैन शिव नारायण सिंह ने विश्व हिन्दू परिषद के नेता चन्द्रमा यादव के इस फर्जीवाड़े में शामिल होने के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को भी कटघरे में खड़ा किया है. सिद्धार्थ नाथ सिंह को बधाई देने वाला पोस्टर ट्वीट करते हुए शिव नारायण सिंह ने सिद्धार्थ नाथ सिंह से कहा है कि आपके पोस्टर में जो चन्द्रमा सिंह यादव आपके प्रतिनिधि के तौर पर नज़र आ रहे हैं वह शिक्षक भर्ती घोटाले में फरार हैं. एक प्रेस कांफ्रेस करके इस पर भी बयान दे दीजिये कि जून में आपके प्रतिनिधि घोटाले करके फरार होते ही हैं.