लखनऊ। लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) के 32वें ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन व पुरस्कार वितरण रूमी गेट हुसैनाबाद चौक पर हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.नीरज जैन व विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी अब्बास रज़ा थे।
इस पुरस्कार वितरण मे लखनऊ क्रिकेट अकादमी, हास्टल, क्लब के लगभग 200 खिलाड़ी शामिल हुए जिसमे प्रतिभावान खिलाड़ियो को विशेष पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर गोपाल जी, राधे जी, विनीत बिसारिया, राजेन्द्र जी एडवोकेट, विनय कुमार, अरशी रज़ा, मो आरिज-कोच लखनऊ क्रिकेट अकादमी हास्टल क्लब, कोच कमर रज़ा, मैनेजर अब्बास अली, हास्टल संयोजक संदीप पाठक, ट्रेनर नबील अजीज व अन्य मौजूद थे। शिविर की शुरुआत अकादमी की विभिन्न शाखाओं पर गत 25 जून से हुई थी।