Tuesday - 29 October 2024 - 2:55 AM

घर में हो ऐसा माहौल तो लक्ष्मी जी रहती हैं मेहरबान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

हिंदू धर्म में मान्यता है कि, जिस पर माता लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं, उसके जीवन में धन की कोई कमी नहीं रहती।

महान विचारक और अर्थशास्‍त्री चाणक्य के अनुसार, जहां पर मूर्खों का सम्मान न हो, अन्न के भंडार भरे हुए हों, पति और पत्नी के बीच कलह और विवाद की स्थिति न रहती हो वहां लक्ष्मी स्वयं चलकर आती है। ऐसे स्थान को लक्ष्मी सुख समृद्धि से पूर्ण कर देती हैं। चाणक्‍य ने संस्‍कृत में लिखा है।

मूर्खा: यत्र न पूज्यंते धान्यं यत्र सुसंचितम्।
दाम्पत्यो: कलहो नास्ति तत्र श्री स्वयमागता।।

यह भी पढ़ें : भैंस पर सवार होकर चुनाव प्रचार करना नेताजी को पड़ा महंगा

चाणक्य की इस बात को ऐसे समझें कि जिस राज्‍य में मूर्खों का सम्मान होता है, वह राज्य डूब जाता है। वहां की प्रजा परेशान रहती है। ऐसे राज्य में खुशहाली नहीं होती है। इसलिए मूर्खों के स्थान पर गुणवान व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : कोविड-19 को लेकर बड़ा दावा, मानव त्वचा पर 9 घंटे…

दूसरी ओर, जहां अन्न के भंडार भरे हों, वहां की प्रजा सुखी होती है। संकट आने पर प्रजा को दुख नहीं होता और असंतोष पैदा नहीं होता। जिस घर में पति-पत्नी के बीच कलह रहती है, वह घर नरक बन जाता है। सुख-समृद्धि घर से लौट जाती है।

मानसिक तनाव की स्थिति में व्यक्ति कुछ भी नहीं कर पाता। योग्यता होने पर भी उसका उपयोग नहीं हो पाता और एक समय के बाद सब कुछ नष्‍ट हो जाता है।

यह भी पढ़ें : प्राइवेट होने वाले सरकारी बैंकों में सरकार का नहीं होगा दखल!

यह भी पढ़ें : महिलाओं के सम्मान में मामा मैदान में, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें : Corona Update : 24 घंटे में सामने आये 55 हजार, 722 मामले

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com