जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार स्थित गोहनाकला इलाके में भव्य लक्ष्मण मन्दिर का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ. करीब एक एकड़ क्षेत्र में बनने वाला लक्ष्मण जी का यह मन्दिर 81 फीट ऊंचा होगा. इसी मन्दिर के साथ उर्मिला वृद्धाश्रम का निर्माण भी किया जायेगा.
श्री लक्ष्मणजी के मन्दिर की आधारशिला वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रखी गई. लखनलाल की बसायी लक्ष्मणपुरी के नाम से भी विख्यात इस नगरी में अगले पांच वर्षों में मन्दिर का निर्माण पूरा हो जायेगा.
श्री लक्ष्मण-उर्मिला जी के दिव्य स्वरूप के साथ मंदिर में शिव परिवार और श्रीराम दरबार के दर्शन भी श्रद्धालुओं को सुलभ होंगे. इसके साथ ही एक एकड़ क्षेत्र में बन रहे इस मंदिर में अशक्त-वृ़द्धाओं के लिए माता उर्मिला के नाम पर वृद्धाश्रम भी खोला जायेगा.
श्री लक्ष्मण पीठ सेवा न्यास के सौजन्य से तैयार हो रहे इस मन्दिर का भूमि पूजन अध्यक्ष व रामकथा प्रवक्ता पण्डित धीरेन्द्र वशिष्ठजी महाराज ने विधिपत पंच पुरोहितों की अगुवाई में वेद मंत्रों की गूंज के बीच सपत्नीक बैठकर किया.
इस अवसर पर संतों के साथ पद्मश्री विद्याविंदु सिंह, डॉ. नलिनकांत त्रिपाठी, पूर्व न्यायाधीश विद्यासागर विश्वकर्मा, रामाधार सिंह, शशिकांत श्रीवास्तव, डॉ. ऊषा बाजपेयी, प्रेम नारायण मेहरोत्रा व अन्य न्यासी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
भूमि पूजन के बाद पद्मविभूषण जगत गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामभद्राचार्यजी महाराज के दीक्षा प्राप्त शिष्य व न्यास के अध्यक्ष धीरेन्द्र वशिष्ठजी महाराज ने बताया कि अपने गुरु की इच्छापूर्ति के लिए वह 2017 से निरन्तर लखनऊ में श्री लक्ष्मण मंदिर के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं. पूरे देश में भिक्षाटन करके पिछले वर्ष ही श्री लक्ष्मण मन्दिर बनाने के लिए भूमि ली गयी. अब भूमि पूजन अनुष्ठान के बाद मंदिर निर्माण प्रारम्भ हो जायेगा. भूमि पूजन के बाद ही यहां देर रात तक चलने वाला भण्डारा भी प्रारम्भ हो गया. मन्दिर के वास्तुकार मीनाक्षी तिवारी व सुनील श्रीवास्तव हैं. सेवा न्यास मंदिर के साथ ही यहां माता उर्मिला के नाम पर 45 कक्षों का जरूरी सुविधाओं से युक्त वृ़द्धाश्रम बनेगा.
क्षेत्रीय जनता और करीब के ग्राम प्रधानों ने भी इस आयोजन में अपना सहयोग दिया. संगीतज्ञ और स्वामी पागलदास के शिष्य डॉ. राज खुशीराम ने यहां मृदंग वादन कर शास्त्रीय सुरों की अलख जगायी तो गायक किशोर चतुर्वेदी ने भजन संध्या में राम स्तुतियों के संग लक्ष्मण की विशेष स्तुति और हनुमत भजनों का मधुर गायन किया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में भव्य लक्ष्मण मन्दिर की तैयारी
यह भी पढ़ें : यूपी में पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन जल्द, सीएम योगी ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा