जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं।
मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। इसके आलावा कोई भी खबर वायरल हो जाती है। आज हम आपको 100, 200, 500 को लेकर अहम जानकारी देने जा रहे है। दरअसल 100, 200, 500 को लेकर हर दिन कई तरह की खबर वायरल हो जाती है।
200 रुपये की तरह 500 रुपये के नोट पर भी बीच में महात्मा गांधी की फोटो छपी है और देवनागरी में 500 लिखा है। 500 रुपये के नोट में आपको रंगीन सुरक्षा धागा लगा मिलेगा, जो नोट को झुकाकर देखने पर हरे रंग से नीला रंग का हो जाता है।
इस नोट पर भी आपको 500 काइलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क लगा मिल जाएगा। इस नोट में भी आपको दाईं तरफ अशोक स्तम्भ का चिन्ह दिख जाएगा। इस नोट में नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए महात्मा गांधी के चित्र और अशोक चिन्ह की उभरी हुई बनी है।
गंदे नोट ऐसे होते हैं जो बार-बार बाजार में आते-जाते रहते हैं उस वजह से उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है उसे भी बदला जा सकता है।वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लोगों से अपेक्षा करता है कि वे मुद्रा नोटों पर कुछ भी न लिखें क्योंकि इससे नोट खराब लगेंगे और साथ ही इससे नोटों की लाइफ कम होगी। हालांकि सोशल मीडिया पर अक्सर इन नोटो को लेकर मैसेज वायरल होते रहते हैं।