जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस और इसके संक्रमण को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है। अभी तक कोरोना के मामले न के बराबर नजर आ रहे थे।
इस वजह से लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही थी और लोग आराम से बाहर बेरोक टोक आ जा रहे थे लेकिन अब जो जानकारी आ रही है वो डराने के लिए काफी और लोगों को अलर्ट किया जा रहा है क्योंकि एक बार फिर कोरोना दस्तक देने जा रहा है।
इस बार वो पहले से ज्यादा तगड़ा और खतरनाक है। दरअसल कोविड का एक नया वैरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है और इससे एक इंसान की मौत भी हो चुकी है।
कोविड-19 सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक गोवा, केरल और महाराष्ट्र में मामले पाए गए हैं। वहीं देशभर में अब तक कोविड-19 सब-वेरिएंट JN.1 के 21 मामले सामने आ चुके हैं।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने देश में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 358 नए केस मिले हैं। कोविड-19 केसों में वृद्धि देखी जा रही है। कोविड के सब वैरिएंट JN.1 की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,669 हो गई है।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने बुधवार को कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सतर्कता जरूरी है।
बता दे कि कोविड-19 के एक सबवैरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल में देखने को आया है और इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा भी दी गई है। वहीं, कोरोना से पीड़ित एक मरीज की मृत्यु की खबर भी सामने आई है।
ऐसे में केंंद्र सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है और आनन-फानन में स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने की आपात बैठक की है और पूरे मामले पर सरकार की पैनी नजर है।