Friday - 25 October 2024 - 5:12 PM

यूपी में चल रहा अंतिम चरण का मतदान, सपा ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव का अंंतिम चरण का मतदान हो रहा है। सातवें चरण में आज पूर्वांचल के नौ जिलों के 54 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरु हुई।

मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद ही समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर, वाराणसी और आजमगढ़ समेत कई शहरों में फर्जी मतदान कराए जाने की शिकायत की और चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने की मांग की।

पार्टी की ओर से ट्वीट करके बताया गया है कि जौनपुर जिले की मछली शहर विधानसभा-369 के बूथ संख्या 355 पर बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं के साथ जोर जबरदस्ती कर रहे हैं। मतदान नहीं करने दे रहे हैं। इसी तरह गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद विधानसभा 378 के बूथ संख्या 345 पर कुछ लोग खड़े होकर मतदाताओं को रोक रहे हैं और वोट पड़ जाने का दावा कर रहे हैं।

पार्टी का आरोप है कि वाराणसी जिले की दक्षिण विधानसभा 389 के बूथ संख्या 354 पर छोटी पर्ची मिल रही है और उससे वोट नहीं डालने दे रहे हैं। आजमगढ़ जिले की मेहनगर विधानसभा 352 के बूथ नंबर 76,77 पर ईवीएम खराब है। मतदान कार्य बाधित है।

यह भी पढ़ें : रूस के इस शर्त की वजह से तेल की कीमतों में लगी आग

यह भी पढ़ें : पुलिस कमिश्नर बनकर वो कर रहा है युवती को ब्लैकमेल

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा सरकार सही, राष्ट्र हित के सामने जाति या व्यक्ति हित अहम नहीं  

इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार राज्य के 54 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। वहीं इस सीटों पर लगभग 2.06 करोड़ लोग वोट डालने के लिए पात्र हैं।

यूपी में चल रहे मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सबसे पहले वोट डालने की इच्छा लिए कई बूथों पर लोग सुबह साढ़े छह बजे से जुटने लगे थे। कई बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं।

वहीं आज के चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है। इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, धनंजय सिंह और दारा सिंह चौहान प्रमुख हैं।

फिलहाल आज जिन नौ जिलों में मतदान हो रहा है उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के अलावा गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली शामिल हैं।

मोदी ने की अपील-वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी में चल रहे मतदान को लेकर वोटरों से अपील करते हुए कहा कि आज वोटिंग का नया रिकार्ड बनाए।

यह भी पढ़ें : रविचंद्रन अश्विन ने TEST विकेट के मामले में कपिल को पीछे छोड़ा

यह भी पढ़ें :  रिपोर्ट में दावा, रूस यूक्रेन में लड़ने के लिए सीरियाई लड़ाकों की कर रहा भर्ती

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा-उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com