जुबिली न्यूज़ डेस्क
डब्लूएचओ ने बीते 24 घंटे में अब तक के सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए हैं। बीते 24 घंटे में संगठन ने एक लाख 83 हज़ार नए मामलों की पुष्टि हुई है। रविवार को आये इन मामलों में 60 फ़ीसदी से अधिक मामले उत्तरी और दक्षिणी अमरीका के हैं। कोरोना वायरस संक्रमण शुरू होने के बाद में इस बीमारी की चपेट में आने वालों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है।
ये मामलें ऐसे समय आये हैं जब दुनिया में कई देशों में लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी गयी है। इसमें सबसे ज्यादा मामला अमेरिका के बाद ब्राजील में सामने आये हैं। डब्लूएचओ ने कहा है कि करीब दो लाख तक के इस संक्रमण में ब्राजील के सबसे ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए. वहां बीते 24 घंटे में 54771 पॉजिटिव मामलें सामने आये।
ये भी पढ़े : अब स्कूल खोलने की तैयारी
ये भी पढ़े : चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की सेना को मिली पूरी आजादी
ये भी पढ़े : चीन ने अब पैंगोंग झील के 8km इलाके को किया ब्लॉक
जबकि दूसरे नंबर पर अमेरिका रहा. अमेरिका में 36,617 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं भारत में भी पिछले 24 घंटे में 15,400 नए कोरोना के मामलें सामने आये हैं। सामने आये ये मामलें इस बात की और इशारा कर रहे हैं कि दुनिया भर में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है।
ब्राजील में मरने वालों की संख्या 50 हजार पार
कोरोना से ब्राजील की हालात काफी चिंताजनक है। यहां पर एक दिन में 50 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। जबकि इस देश में मृतकों की संख्या भी 50 हजार के ऊपर पहुंच चुकी है। ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।
दुनियाभर में 87 लाख व्यक्ति चपेट में
डब्लूएचओ के अनुसार कोरोना वायरस से दुनिया भर में 87 लाख, 8 हजार 8 व्यक्ति चपेट में आ चुके हैं।इसमें से पिछले 24 घंटे में एक लाख 83 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं कोरोना से दुनिया भर में 4 लाख 61 हजार 715 लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों की संख्या में रोजाना तकरीबन 4, 743 की बढ़ोतरी हो रही है।
अमेरिका में धीमी की टेस्टिंग प्रक्रिया
दुनिया भर में मरने वालों के कुल आंकड़े में सिर्फ दो तिहाई लोग अमेरिका से हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया धीमी कर दी है। उन्होंने एक रैली में बताया कि अमेरिका में अबतक 25 मिलियन लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है, लेकिन रोगी मिलते ही जा रहे हैं। अब तक यहां 22 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि मृतकों का आंकड़ा 1 लाख 20 हजार है।