Tuesday - 29 October 2024 - 9:06 AM

यूपी: 24 घंटे में सामने आए 360 नए मामले, प्रवासी मजदूरों ने बढ़ाई चिंता

न्‍यूज डेस्‍क

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। लाक डाउन के बाद भी मरीजों के संख्‍या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 360 नए कोरोना मामले सामने आने के साथ योगी सरकार की चिंता बढ़ गई है। इस समय उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस 2130 हैं, तो अब तक जो ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 3099 है।

उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 360 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। हमारे प्रवासी मजदूरों के बाहर से लौटने के साथ केसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। साथ ही उन्‍होंने बताया कि अब तक कोरोना की वजह से प्रदेश में 127 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 2194 है जिनका विभिन्न अस्‍पतालों में इलाज जारी है।

ये भी पढ़े: किसानों के नाम पर पूंजीपतियों को पैकेज : युद्धवीर सिंह

ये भी पढ़े: राजीव गांधी की मौत की खबर पर क्या था प्रियंका का रिएक्शन !

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जब से प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के नमूने लेने शुरू किये हैं, मामलों की संख्या बढ रही है। आशा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के घर घर जाकर पांच लाख 42 हजार 543 प्रवासी श्रमिकों से संपर्क किया और 46 142 के सैंपल एकत्र किए हैं। इनमें से 1230 प्रवासी श्रमिक संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा 13,178 लोगों को क्‍वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।

प्रमुख सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से अब तक 26, 512 लोगों को फोन किया जा चुका है और 74 लोग संक्रमित निकले, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, कुल 42 लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर चले गये हैं और 401 लोग क्‍वारंटाइन सेंटर में हैं। साथ ही उन्‍होंने बताया कि अब तक हॉटस्पाट और गैर-हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 68 लाख 72 हजार 936 घरों में तीन करोड़ 43 लाख 80 हजार से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया गया है और उन्हें लक्षणों के आधार पर सलाह दी गयी है।

ये भी पढ़े: अम्फान तूफान से बंगाल में 72 लोगों की मौत

ये भी पढ़े: … दिया लालच और कोरोना के नाम पर पिला दिया जहर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन की समीक्षा करते हुए कोविड चिकित्सालयों में कुल 78,033 बेड की व्यवस्था हो जाने पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने निर्देश दिया कि इस माह के अन्त तक इन चिकित्सालयों में कुल बेड की संख्या को बढ़ाकर एक लाख किया जाना चाहिए। साथ ही कोविड-19 के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रत्येक जनपद में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक अथवा संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी को नामित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज में कम किराये पर मकान देने की योजना को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  ने एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में कुल 78,033 बेड की व्यवस्था हो जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इस माह के अन्त तक इन चिकित्सालयों में कुल बेड की संख्या को बढ़ाकर 01 लाख किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com