चक्रवाती तूफान दाना की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रभावित इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। दोनों राज्यों की सरकारों ने लाखों लोगों को दूसरी सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया है…
#WATCH | Odisha: Tree uprooted in Dhamara as gusty winds and heavy rain continue to lash parts of Odisha; landfall of #CycloneDana underway pic.twitter.com/nmsquqykgV
— ANI (@ANI) October 24, 2024
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश के पूर्वी इलाके में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की एंट्री होने वाली है। ऐसे में लोग काफी दहशत में है और सावधान है। प्रशासन ने भी कमर कस ली है।
जानकारी मिल रही है कि चक्रवात देर रात 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों पर ये लैंडफॉल करेगा।
इस वजह से लोग काफी डरे हुए है। मौसम विभाग की माने तो हवाएं काफी खतरनाक हो सकती है और इनकी रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
#WATCH | Odisha: Strong wind and rain lash Odisha's Bhadrak as landfall of #CycloneDana is underway pic.twitter.com/liNVGFDIZA
— ANI (@ANI) October 24, 2024
उधर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी पूरी स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए और ओडिशा के सीएम मोहन माझी से फोन पर बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया जबकि पश्चिम बंगाली सीएम ममता बनर्जी भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और रात भर नबन्ना में ही मौजूद रहेंगी।
अब तक स्थिति पर गौर करें तो ओडिशा भद्रक के कामरिया में तेज़ हवाओं और भारी बारिश की वजह से पूरे इलाके में तबाही मची है जबकि कई इलाकों में तेज आंधी चलने की खबर आ रही है और इस वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए है।
ओडिशा और बंगाल के कई इलाकों में तेज आंधी देखने को मिल रही है। वहीं कई तटीय इलाकों में भारी बारिश से तबाही मचने की बात कही जा रही है।
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर और दीघा में तेज हवाएं चल रही हैं और लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान दाना की लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो सुबह तक जारी रहने की उम्मीद है। बता दें कि इससे पहले अगस्त के अंत में क्षेत्र को चक्रवात ‘असना’ ने भारी तबाही मचायी थी। इस तरह से चक्रवात दाना पिछले 2 महीनों में भारतीय तट पर आने वाला दूसरा चक्रवाती तूफान है।
#WATCH | PM Narendra Modi discussed with Odisha Chief Minister Mohan Charan Majhi over the phone regarding preparations to deal with the cyclone 'Dana' in Odisha.
(Source: Chief Minister's Office) pic.twitter.com/TaC7P3tGiT
— ANI (@ANI) October 24, 2024