जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि कल ही इस मामले में लालू यादव व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे थे जबकि साथ में राबड़ी-मीसा भी कोर्ट पहुंची थीं।
बता दें कि हाल में कोर्ट ने 16 आरोपियों को पेश होने के लिए कहा था। हालांकि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा भारती समेत मामले में सभी 16 आरोपियों को जमानत दे दी है।
कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचल के पर बेल दी। उधर सीबीआई बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है।
इसको लेकर उसने समन जारी किया है लेकिन उसी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। स्थानीय मीडिया की माने तो दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल अर्जी में तेजस्वी ने उनके खिलाफ सीबीआई के समन को रद्द करने की मांग की है।
इस याचिका पर गौर किया जाये तो इसमें तेजस्वी ने कहा है कि जब वह पटना में रह रहे हैं तो उन्हें सीबीआई, दिल्ली में समन जारी कर रही है।
अर्जी में उन्होंने कहा है कि सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस केवल स्थानीय अधिकार क्षेत्र में ही जारी किया जा सकता है। सीबीआई उन्हें दिल्ली में पेश होने के लिए नोटिस जारी कर कानून का घोर उल्लंघन कर रही है। अब देखना होगा हाईकोर्ट इस पर क्या फैसला लेती है।
तेजस्वी की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि उन्होंने सीबीआई से वर्तमान बिहार विधानसभा सत्र के खत्म होने तक का समय मांगा है। तीन बार वह सीबीआई से यह अनुरोध कर चुके हैं. बिहार के डिप्?टी सीएम ने अर्जी दाखिल कर कहा है कि नवनियुक्त डिप्टी सीएम के तौर पर सत्र में शामिल होना उनका दायित्व है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने बीजेपी सरकार जोरदार हमला बोला था और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर “आधे घंटे में” छापेमारी खत्म कर दी थी, लेकिन वे “ऊपर से आदेश मिलने” की प्रतीक्षा करते हुए घर में ही रुके रहे।