जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। जमीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
दरअसल अब लालू प्रसाद यादव के दूसरे बेटे तेज प्रताप यादव पहली बार समन भेजा है और 7 अक्टूबर को उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए बोला गया है। इस मामले में कोर्ट ने लालू-तेजस्वी और तेजप्रताप समेत कुल 8 लोगों को समन भेजकर तलब किया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। अब इस मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को बातौर आरोपी अदालत में पेश होने के लिए बोला गया है और अगली सुनवाई सात अक्टूबर को होगी।