न्यूज़ डेस्क
अयोध्या। दशकों पुराने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन रामलला को दी है। साथ ही मस्जिद के लिए अयोध्या में ही किसी दूसरी जगह 5 एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया है।
कोर्ट के इस निर्देश के बाद मस्जिद के लिए दी जाने वाली जगह की तलाश शुरू हो गई है। वहीं इस बीच खबर सामने आ रही है कि अयोध्या के सहनवा में मस्जिद के लिए जमीन दी जा सकती है।
ये भी पढ़े: यहां करोड़ों रुपये लेने वाला कोई भी ‘वारिस’ नहीं मिल रहा है
बता दें कि सहनवा में बाबर के सेनापति मीर बाकी की मजार है। बाबर के सेनापति मीर बाकी ने ही बाबरी मस्जिद बनवाई थी। मीर बाकी के वंशज भी चाहते हैं कि सहनवा में मस्जिद बने।
ये भी पढ़े: वित्त मंत्री ने माना, मुश्किल दौर से गुजर रही है भारतीय अर्थव्यवस्था
2017 में ही सहनवा को अयोध्या नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सहनवा रामजन्मभूमि से करीब 4 किलोमीटर पर है। इसके साथ ही मस्जिद के लिए अयोध्या के चांदपुर हरवंश और डाभासेंभर पर भी चर्चा हो रही है।