Monday - 28 October 2024 - 3:05 PM

लांस क्लूजनर ने बताया दक्षिण अफ्रीका टीम का क्यों हुआ बेड़ा गर्क

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। अफगानिस्तान टीम को टॉप पर पहुंचाने की जिम्मेदारी अब पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर लांस क्लूजनर के ऊपर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के लिए अफगान टीम नई शुरुआत करने को बेताब नजर आ रही है। लांस क्लूजनर ने शुक्रवार को अपनी टीम अफगानिस्तान टीम को प्रैक्टिस करायी है।

यह भी बेहद रोचक है कि लांस क्लूजनर को फिल सिमंस की जगह टीम का कोच बनाया गया है, जबकि फिल सिमंस इस समय वेस्टइंडीज टीम के नये कोच है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोच पद के लिए 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन किये गए थे और उसमें से क्लूजनर को मौका दिया गया है। उनकी पहली परीक्षा वेस्टइंडीज के खिलाफ होने जा रही है। ‘

अफगानिस्तान टीम के नये कोच लांस क्लूजनर ने अभ्यास सत्र के दौरान बातचीत में बताया कि वेस्टइंडीज को हराने के लिए अफगानिस्तान टीम को सर्वश्रेष्ठ  क्रिकेट खेलनी होगी।

उन्होंने कप्तान राशिद खान का जिक्र करते हुए कहा कि वो वल्र्ड क्लास के स्पिनर है। उनकी गेंदबाजी से किसी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस किया जा सकता है। लांस क्लूजनर ने दावा किया है कि राशिद, नबी और मुजीब उर रहमान की तिकड़ी की बदौलत उनकी टीम वेस्टइंडीज की चुनौती को काबू में कर सकते हैं।

उन्होंने पोलॉर्ड को लेकर कहा कि वो बड़े खिलाड़ी ऐसे में उनका विकेट लेना बेहद जरूरी है। अफगानिस्तान की टीम के निडर खेल को हर कोई जानता है।

मुझे पूरा विश्वास है कि थोड़ी सी कड़ी मेहनत करते हुए हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बन सकते हैं। मैं सचमुच अफगानिस्तान टीम के साथ काम करने और उनके क्रिकेट को अगले स्तर तक ले जाने में मदद करने को लेकर उत्साहित हूं। लांस क्लूजनर ने दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन पर भी अपनी राय बेबाकी से रखते हुए कहा कि हाल के दिनों में कुछ बड़े खिलाडिय़ों के संन्यास की वजह से टीम थोड़ी कमजोर हुई है।

डे नाइट टेस्ट को लेकर लांस क्लूजनर ने दिया ये जवाब

लांस क्लूजनर दिन-रात्रि टेस्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि गुलाबी गेंद के लिये अनुकूलित होने में कोई समस्या नहीं होगी लेकिन ये जरूर है कि डे नाइट टेस्ट में ड्यू फैक्टर काफी अहम हो जाएगा। जहां भारत की बात है कि हालात एकदम इंग्लैंड जैसे हैं। ऐसे में ड्यू फैक्टर से भी जूझना पड़ेगा।

दक्षिण अफ्रीका टीम क्यों हुए कमजोर

उन्होंने एबी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके संन्यास के बाद से दक्षिण अफ्रीका टीम काफी कमजोर हो गई। इतना ही नहीं डेल स्टेन व अमला के चोटिल होने से टीम के संतुलन पर काफी असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि जो भी नये खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं उनके पास अनुभव की कमी है। ऐसे में अभी दक्षिण अफ्रीका टीम को पहले जैसे बनने में समय लगेंगा।

लांस क्लूजनर की खासियत

लांस क्लूजनर लेवल-4 सर्टिफाइड कोच है। ऐसे में उनको कोचिंगका लम्बा अनुभव है। उन्होंने जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम डॉल्फिन्स के हेड कोच, दक्षिण अफ्रीका नेशनल एकेडमी में कंसल्टेंट और आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com