लखनऊ। लामार्टिनियर कॉलेज ने 22वीं अविनाश चतुर्वेदी स्मारक अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में सेंट जोसेफ कॉलेज सीतापुर रोड को 8 विकेट से हराकर जीत लिया। लामार्टिनियर ए ग्राउंड पर सेंट जोसेफ कॉलेज सीतापुर रोड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 76 रन बनाए।
22वीं अविनाश चतुर्वेदी स्मारक अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट
टीम के बल्लेबाज टिकाऊ पारी नहीं खेल सके। तन्मय शुक्ला ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। यश मिश्रा व सत्यम मौर्या ने 10-10 रन जोड़े। अरहम खान ने 18 रन देकर तीन व प्रतीक मिश्रा ने 7 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जवाब में लामार्टिनियर कॉलेज ने 13.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाकर मैच में खिताबी जीत दर्ज की।
सिमरप्रीत सिंह (11) व व्योम गुप्ता (18) के बाद अलंकृत कृष्णा ने नाबाद 19 व अरहम खान ने नाबाद 20 रन बनाकर टीम की जीत में अहम रोल अदा किया। आलराउंड पारी खेलने वाले लामार्टिनियर कॉलेज के अरहम खान मैन ऑफ द मैच बने।
लामार्टिनियर कॉलेज की तरफ से समरजीत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 रन योगदान दिया जबकि अरहम खान ने नाबाद 20 रन बनाये।लखनऊ। अरहम खान (20 रन और तीन विकेट ) के ऑलराउंडर खेल की बदौलत लामार्टिनियर ने 22वीं अविनाश चतुर्वेदी स्मारक अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में सेंट जोसेफ कॉलेज को आठ विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।लामार्टिनियर कॉलेज मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में सेंट जोसेफ कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 76 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लामार्टिनियर कॉलेज ने 13.5 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। सेंट जोसेफ कॉलेज की तरफ से तन्मय शुक्ला ने सबसे ज्यादा 13 रन योगदान दिया जबकि श्याम ने दस रन और सचिन व यश ने क्रमश: सात-सात रन का योगदान दिया। ला मार्टिनियर कॉलेज की तरफ से अरहम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटकाये जबकि प्रतीक ने दो सफलता हासिल की। ला मार्टिनियर कॉलेज की तरफ से समरजीत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 रन योगदान दिया जबकि अरहम खान ने नाबाद 20 रन बनाये।