Monday - 28 October 2024 - 1:17 PM

राजद स्थापना दिवस पर लालू के बोल : राबड़ी और तेजस्वी साथ न होते तो मैं रांची में ही खत्म हो जाता

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनता दल के 25 वें स्थापना दिवस पर राजद सुप्रीमो कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए तो भावुक हो उठे. लम्बे समय के बाद अपने नेता को बोलते देखकर कार्यकर्ता भी भावुक थे. कई साल जेल में गुज़ारने के बाद ज़मानत पर बाहर निकले काफी समय से बीमार लालू ने वर्चुअल तरीके से दिल्ली में बैठकर पटना से कनेक्शन जोड़ा.

लालू बोले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मैं आप लोगों से मिलने को तड़पता रहा लेकिन क़ानून की मजबूरी थी, आपके बीच आ नहीं सकता था. तेजस्वी ने ज़रूर भरोसा दिलाया था कि पापा आप चिंता मत करिये बिहार की जनता हमारे साथ है. भावुक लालू ने वह दिन याद किये जब राजनीति में कदम रखे थे. उस दौर में गरीब को खटिया पर बैठने का हक़ नहीं था, गरीबों के लिए ट्रेन और बसों में सीट नहीं थी. हमें जनता ने ताकत दी तो हमने जनता को अधिकार दिलाया.

राष्ट्रीय जनता दल के रजत जयन्ती के मौके पर लालू यादव काफी भावुक थे. पार्टी कार्यकर्ताओं को उन्होंने आश्वस्त किया कि बहुत जल्दी हम पटना लौटेंगे. हमारा दिल बिहार में ही अटका हुआ है लेकिन स्वास्थ्य कारणों से बिटिया मीसा भारती के सरकारी क्वार्टर में रह रहे हैं. भावुक लालू बोले कि तेजस्वी और राबड़ी साथ में नहीं होतीं ना तो हम रांची में ही मर गए होते. इन लोगों ने हमें एम्स में भर्ती कराया. डॉ. राकेश यादव ने हमारा बहुत ख्याल रखा. हम ठीक हो पाए क्योंकि हमारे साथ जनता की ताकत थी.

लालू ने कार्यकर्ताओं को बताया कि जनता दल से अलग होने के बाद हमने राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था. राम कृष्ण हेगड़े जी ने पार्टी का नाम तय किया था. पार्टी बनने के साथ ही हमारा संघर्ष शुरू हुआ. मंडल कमीशन लागू करने के लिए हमने सघर्ष किया. इस संघर्ष में पुलिस ने बुरी तरह से पीटा. जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ हम लोगों को इंडिया गेट से गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा कि जब हम राजनीति में आये थे तब बूथ कैप्चरिंग का कल्चर था. चुनाव आयोग के साथ हमने कोशिश की और इसे ठीक कराया. हमने अपनी कोशिशों से देश में पांच प्रधानमन्त्री बनाये. नीतीश कुमार को हमने ही केन्द्र में कृषि मंत्री बनवाया.

लालू यादव ने कहा कि कोरोना तो प्रलय है लेकिन महंगाई और बेरोजगारी तो उससे भी बढ़कर है. पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमान छू रहे हैं और लोग मजबूरी से देख रहे हैं. बिहार में हमने दस लाख नौकरी देने का वादा किया था तो बीजेपी ने बीस लाख नौकरी का एलान कर दिया. जनता का वोट ले लिया लेकिन किया कुछ भी नहीं.

यह भी पढ़ें : पूर्व सांसद दाउद अहमद के 100 करोड़ के अपार्टमेंट पर चला बुलडोजर

यह भी पढ़ें : कल्याण सिंह की हालत में सुधार नहीं, PGI शिफ्ट

यह भी पढ़ें : यह रोमांच था या पागलपन

यह भी पढ़ें : स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के पास मिले 194 मगरमच्छ

लालू यादव ने कहा कि कोरोना की वजह से जितनी मौतें हुई हैं उसकी गिनती भी नहीं हो सकती. इलाज के अभाव में बड़ी संख्या में लोग मर गए. कोरोना और मौजूदा सरकार की वजह से हमारा देश बहुत पीछे चला गया. उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ आर्थिक संकट है तो दूसरी तरफ हमारा सामाजिक तानाबाना तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है. अयोध्या के बाद मथुरा का नारा लगाया जाने लगा है. यह लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर डालना चाहते हैं मगर मैं राजद कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूँ कि वह सामाजिक तानाबाना मज़बूत करने के लिए काम करते

राजद मुखिया ने तेजस्वी और तेजप्रताप की काफी तारीफ़ की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भरोसा रखो, हम मिट जायेंगे मगर झुकेंगे नहीं. हमने पेट भरने के साथ ही स्कूल जाने का इंतजाम भी किया था. आज हालत यह है कि बेरोजगारी सर चढ़कर बोल रही है. बिहार में हर दिन चार-पांच हत्याएं हो रही हैं. आप लोग भरोसा रखिये हम हालात ठीक करेंगे. ऐसे माहौल से निजात भी दिलाएंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com