जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार की सियासत में नीतीश कुमार का कद भले ही बड़ा हो लेकिन पाला बदलने की वजह से उनकी इमेज खराब होती हुई नजर आ रही है। ममता से लेकर अखिलेश यादव ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पिछले कई दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा रविवार की सुबह नीतीश कुमार के इस्तीफे से खत्म हो गया है और उन्होंने इस्तीफा देते हुए लालू यादव से एक बार फिर अपना रिश्ता तोड़ लिया है।
उनके पाला बदलने पर अभी तक तेजस्वी यादव ने कोई तीखी प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही लालू यादव की तरफ से कोई ऐसे बयान दिया हो जिसमें नीतीश कुमार को टारगेट किया गया हो।
हालांकि नीतीश ने भी इस्तीफा देने के बाद लालू या फिर तेजस्वी यादव का नाम नहीं लिया है लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट कर एक बार फिर सीधे तौर पर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में ….कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक। इस दौरान कूड़ा उठाने वाली गाड़ी की इमेज भी शेयर करते हुए ये लिखा है कि कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में…कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक।
बता दें कि इससे पहले भी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर नाम लिए बिना सीएम नीतीश को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा कि ‘समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है। ‘ हालांकि यह पोस्ट कुछ देर बाद उन्होंने डिलीट भी कर दिया था।
अपनी अगली पोस्ट में रोहिणी लिखती हैं, ‘खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य विधि का विधान कौन टाले,जब खुद की नीयत में ही हो खोट.’ इसके अलावा अपनी पहली पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, ‘अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..’ रोहिणी की इस पोस्ट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है और इसे अप्रत्यक्ष रूप से जेडीयू पर निशाने के रूप में भी देखा जा रहाथा।