जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में जब से सरकार बदली है तब से लालू परिवार और उनके करीबियों पर लगातार ईडी, सीबीआई जैसे सरकारी संस्था आफत बनकर टूट रही है।
लालू यादव और तेजस्वी यादव से लगातार पूछताछ हो रही है तो दूसरी तरफ ईडी की टीम ने लालू यादव के बेहद करीबी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुभाष यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया है।
लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद नेता सुभाष यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान के उनके आठ ठिकानों पर करीब 14 घंटे तक छापेमारी की गई और पता चला है कि उनके दानापुर आवास से 2 करोड़ कैश बरामद हुआ और साथ कई अहम दस्तावेज भ हाथ लगे। उनक गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर बिहार में सियासी घमासान देखने को मिल सकता है। गिरफ्तारी के बाद सुभाष यादव से पूछताछ की जा रही है और कहा जा रहा है कि कई खुलासे भी देखने को मिल सकते हैं।
बताया जा रहा है कि सुभाष यादव बालू के अवैध कारोबार से जुड़े हैं। इस वजह से ईडी ने उनपर कड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि 2019 में आरजेडी से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके है लेकिन उनके ऊपर पटना में रेत के अवैध खनन के मामले भी दर्ज है। उनकी गिरफ्तारी से कई और लोग भी निशाने पर आ गए है।
कई बड़े लोगों को भी सुभाष यादव फाइनेंस किया करते थे और एक बार फिर लोकसभ चुनाव लडऩे की योजना बना रहे थे लेकिन उससे पहले उनको गिरफ्तार कर लिया गया।