Wednesday - 30 October 2024 - 6:37 AM

लालू के लाल तेजस्वी के सिर सजेगा सेहरा

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को लेकर बड़ी जानकारी सामना आ रही है। दरअसल तेजस्वी यादव बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव शादी पक्की होने की खबर है।

देश के जाने-माने न्यूज़ चैनल की माने तो बहुत जल्द उनकी सगाई की घोषणा की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक एक से दो दिन में उनकी सगाई हो सकती है। बता दे कि इस वक़्त पूरा लालू परिवार में ही मौजूद है।

सगाई में लालू परिवार के करीबी 50 खास रिश्तेदार शामिल सकते हैं । लालू यादव के सबसे छोटे तेजस्वी यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लालू यादव का राजनीतिक वारिस को लेकर उनके नाम की चर्चा होती है।

लालू यादव के 7 बेटी और 2 बेटे हैं। बता दे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव अपनी ख़राब सेहत की वजह से अब पॉलटिक्स में उतने सक्रिय नहीं रहते हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव ही सारे राजनीतिक फैसले लेते है।

यह भी पढ़ें : छोटे रोल वाला दमदार सितारा

यह भी पढ़ें : स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय का दौर लौटा

गौरतलब है कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। शादी के महज 6 महीने बाद ही तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दी थी, जिस पर अब तक सुनवाई नहीं हो पाई है।

यह मामला दोबारा सुर्खियों में तब आया था, जब 13 सितंबर को ऐश्वर्या लालू के घर से रोते हुए निकलीं और कार में बैठकर चली गई थीं।

यह भी पढ़ें :  प्रदूषण पर फिर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, कहा-सरकार कुछ नहीं कर रही, आपका…

यह भी पढ़ें :  कोरोना से मार्च तक हो सकती हैं लाखों मौते : WHO

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत ठीक नहीं है। उनकी तबियत फिर से खराब हो गई है। जानकारी के मुताबिक लालू यादव इस समय किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  यूपी के चुनावी रण में SP-RLD में बन गई बात! गठबंधन पर एलान जल्द

यह भी पढ़ें : शायद न आए अब कोरोना की तीसरी लहर -एम्स निदेशक

बताया जा रहा है कि लालू किडनी के रोग से ग्रसित और अब किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की तैयारी में है। इसको लेकर लालू परिवार ने सिंगापुर के डाक्टरों से बात की है।लालू ने हाल में अपनी बीमारी को लेकर बड़ा बयान दिया था और कहा था कि उनके डाक्टरों ने दिन भर में सिर्फ एक ग्लास पानी पीने की सलाह दी है। इसको लेकर उन्हें काफी परेशानी भी होती है।

यह भी पढ़ें :  ‘हलाल मीट’ विवाद पर BCCI ने क्या कहा ?

यह भी पढ़ें :  आंदोलन खत्म करने के लिए राकेश टिकैत ने सरकार के सामने क्या शर्त रखी?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com