जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ जाने के बाद उन्हें रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी को भी उनके साथ एयर एम्बूलेंस से भेजा गया है.
रिम्स के मुताबिक़ लालू प्रसाद यादव को 16 बीमारियां हैं. शुगर के अलावा उन्हें न्यूमोनिया की शिकायत है. उनकी किडनी 25 से 30 फीसदी ही काम कर रही है. उनके लंग्स में पानी हो सकता है. मौजूदा समय में रिम्स के पास लालू प्रसाद यादव के इलाज का इंतजाम नहीं है. इसी वजह से उन्हें एक महीने के लिए एम्स में शिफ्ट करने का फैसला किया गया.
लालू यादव की हालत बिगड़ने की जानकारी पाकर कल उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती रांची पहुँची थीं. आज राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप रांची पहुंचे. तेजस्वी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें लालू के स्वास्थ्य की जानकारी दी. इसी बीच मेडिकल बोर्ड की राय पर उन्हें दिल्ली के एम्स में शिफ्ट करने का फैसला किया गया.
यह भी पढ़ें : टिक टाक चैलेन्ज ने ले ली 10 साल की बच्ची की जान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ब्रिटिश हुकूमत भी मानती थी वही नेताजी थे
यह भी पढ़ें : “तांडव” के विरोध की कहीं असली वजह ये तो नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
लालू यादव को फिलहाल एक महीने के लिए एम्स में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टर उनकी जांच करने के बाद इलाज शुरू करेंगे. इलाज शुरू होने के बाद ही एम्स के डॉक्टर यह फैसला करेंगे कि उन्हें कितने दिन दिल्ली में रखा जाये.