जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में अदालत से पांच साल की सज़ा और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाये जाने के बाद लालू यादव ने सीबीआई विशेष अदालत के फैसले को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी है. रिम्स के पेइंग वार्ड में कैदी के रूप में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने हाईकोर्ट से ज़मानत की अपील की है.
दरअसल सीबीआई की विशेष अदालत ने डोरंडा कोषागार से अवैध रूप से निकाले गए 139 करोड़ 35 लाख रुपये के मामले में लालू यादव को 21 फरवरी को पांच साल की सज़ा और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
लालू चारा घोटाले में ही ढाई साल से ज्यादा की सज़ा काट चुके हैं. चारा घोटाले के अन्य चार मामलों में मिली सज़ा भी एक साथ जुड़ेगी. इस नाते लालू यादव तो सज़ा का आधे से ज्यादा जेल में काट चुके हैं. लालू कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. ऐसे में हाईकोर्ट में उन्होंने कम से कम सज़ा देने की मांग की है. हाईकोर्ट अगर उनकी बात मान लेती है तो उन्हें ज़मानत भी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : बैंक मैनेजर ही था 18 करोड़ की धोखाधड़ी का मास्टर माइंड
यह भी पढ़ें : यूक्रेन और रूस की जंग का खामियाजा भारतीयों को भी भुगतना होगा
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेगी दिल्ली सरकार
यह भी पढ़ें : नशे के कारोबारियों को ऑन द स्पॉट सज़ा देगी पंजाब की यह पंचायत
यह भी पढ़ें : छठे चरण में भी आपराधिक मुकदमों से लैस उम्मीदवार हैं माननीय बनने की कतार में
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है