जुबिली स्पेशेल डेस्क
पटना। बहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने गठबंधन इंडिया को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 28 दलों को मिलाकर यह संगठन बना है, इसी में से कोई एक दूल्हा होगा।
लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ सोमवार (11 सितंबर) की सुबह झारखंड के बैद्यनाथ धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की। उन्होंने वहां पर पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है किआरजेडी प्रमुख लालू यादव ने ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम वापस जाकर ‘इंडिया’ गंठबंधन पर काम शुरू करेंगे और उम्मीदवार चयन करने का काम शुरू किया जाएगा। इसकी बैठक दिल्ली में है जिसमें उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जाएंग।
lu
हम बिहार के मुख्य इलाकों में भ्रमण करेंग। इस दौरान लालू यादव ने एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया है और कहा कि जी20 से क्या फायदा हुआ? लोगों को बुलाकर, इतना खर्चा कर देश की आम जनता को क्या फायदा होगा? लालू यहीं नहीं रूके आगे कहा कि पीएम मोदी ने सिर्फ देश का पैसा बर्बाद किया है।
देश की हालत ठीक नहीं है, गरीबी बढ़ती जा रही और महंगाई बेहिसाब है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं पीएम मोदी ने फिर से देश की जनता को छलने का काम किया है। लालू यादव लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के कई शहरों में जा रहे हैं और जनता की दिल जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल लोकसभा चुनाव को देखते हुए लालू यादव इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। वहीं लालू कई मौकों पर मोदी सरकार को हटाने का दावा भी कर रहे हैं लेकिन ये उनको पता है कि अगर पूरा विपक्ष एकजुट रहा तो राह आसान हो जायेगी। वहीं लालू और नीतीश दोनों इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।