जुबिली न्यूज डेस्क
लंबे समय समय से जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को बड़ी राहत मिली है। आज रांची हाईकोर्ट ने चारा घोटाला मामले में कुछ शर्तों के साथ राजद सुप्रीमो को जमानत दे दी है।
यह मामला अदालत में नौ अप्रैल को भी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन सीबीआई ने जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से समय की मांग की गई थी।
ऐसी उम्मीद है कि लालू जेल से जल्द ही बाहर निकल जाएंगे। फिलहाल राजद सुप्रीमो का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़े: कोरोना काल में LIC कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, सैलरी में इजाफा और …
ये भी पढ़े: कुंभ में जुटे संत समाज से पीएम मोदी ने क्या अपील की?
इसके अलावा उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा। बिना कोर्ट की अनुमति के विदेश नहीं जा सकेंगे। अपना पता और मोबाइल नंबर नहीं बदलना होगा।
ये भी पढ़े: लांसेट की इस भविष्यवाणी से भारत की चिंता बढ़ी
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: कोरोना के चलते EC सख्त, लिया बड़ा फैसला
मालूम हो कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद ने जमानत के लिए आधी सजा पूरी करने का दावा करते हुए याचिका दायर की थी। इस मामले में सीबीआई की अदालत ने लालू प्रसाद को सात- सात साल की सजा दो अलग अलग धाराओं में सुनायी थी।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने दावा किया था कि वह आधी सजा पूरी कर चुके हैं। वहीं सीबीआई का दावा था कि लालू प्रसाद की आधी सजा अभी पूरी नहीं हुई है।
ये भी पढ़े: भगवान भरोसे है यूपी का स्वास्थ्य महकमा
ये भी पढ़े: कोरोना संकट पर क्या बोले नितिन गडकरी?