जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बिहार सरकार गिराने को लेकर सामने आये लालू प्रसाद यादव के कथित ऑडियो ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. रिम्स निदेशक के बंगले में रहकर अपना इलाज करा रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को बंगले से बेदखल कर दिया गया है. लालू प्रसाद यादव को राजेन्द्र प्रसाद इंस्टीटयूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में शिफ्ट कर दिया गया है.
मामला इतने पर ही थम नहीं गया है. झारखंड के आईजी जेल ने रांची के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी के अलावा रांची के जेल अधीक्षक को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. आईजी ने इन अधिकारियों से साफ़ तौर पर कहा है कि सुरक्षा के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जांच में जो भी ज़िम्मेदार मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
लालू प्रसाद यादव अब निदेशक के बंगले से अस्पताल में शिफ्ट कर दिए गए हैं. अस्पताल में उनकी सुरक्षा में जिन जवानों को तैनात किया गया है उन्हें यह निर्देश दिया गया है कि बगैर इजाजत कोई भी लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात नहीं कर पायेगा. आईजी ने कहा है कि अगर कोई भी बगैर अनुमति लालू यादव तक पहुँचा तो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें : जानिये मौलाना डॉ. कल्बे सादिक ने अपनी वसीयत में क्या कहा
यह भी पढ़ें : एक के बाद एक आदेश डम्प करने का रिकार्ड बना रहा है यूपी का यह विश्वविद्यालय
यह भी पढ़ें : मुकम्मल आज़ादी का नाम है कान्स्टीट्यूशन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले विधायकों को खरीदने के आरोप लगाये जा रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी दोनों ही इस मामले को लेकर राजद पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.