जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बुधवार की दोपहर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करा दिया गया. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने केन्द्र सरकार से अपील की है कि उनके लगातार गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें रिहा कर दिया जाये.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने तो चारा घोटाला मामले को उजागर किया था लेकिन वही इसकी सज़ा काट रहे हैं जबकि असली दोषी आराम से खुले में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता का स्वास्थ्य गिरता जा रहा है. उनकी बढ़ती उम्र और गिरते स्वास्थ्य के मद्देनज़र अब उन्हें रिहा कर देना चाहिए.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि नितीश कुमार पर हत्या जैसे गंभीर अपराध का आरोप है. इसी तरह से चारा घोटाला करने वाले लोग सदन में बैठ रहे हैं जबकि मामले को उजागर करने वाले उनके पिता सज़ा काट रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा कि असली दोषियों को सज़ा दी जानी चाहिए.
लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ने बताया कि लालू का एम्स में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि रांची में लालू का क्रिएटीनिन लेबल 4.5 था लेकिन दिल्ली में टेस्ट हुआ तो पहली बार 5.1 और दूसरी बार 5.9 पाया गया. मतलब इन्फेक्शन लगातार बढ़ रहा है.
किडनी में इन्फेक्शन बढ़ने के बाद रिम्स ने उन्हें एम्स ले जाने की सलाह दी थी. जानकारी मिलने के बाद लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती दिल्ली से हेलीकाप्टर लेकर रांची पहुँचीं और उसमें लालू यादव को दिल्ली ले जाकर एम्स में दाखिल करवाया गया.
यह भी पढ़ें : राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप नहीं लड़ पाएंगे एमएलसी चुनाव क्योंकि…
यह भी पढ़ें : आतंकियों के खुलासों से दहल गए अधिकारी
यह भी पढ़ें : इस डिप्टी कलेक्टर पर बनाई गई फिल्म तो देखने पहुँच गए तीन मंत्री
यह भी पढ़ें : अखिलेश के इस्तीफे के बाद डिम्पल पर है आज़मगढ़ की नज़र
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…