जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लौटती नजर आ रही है। दरअसल लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लान्ट हुई है और अब वो पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं।
उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी पिता को दी थी। इसके बाद लालू यादव को एक नई जिंदगी मिली है। इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से भारत लौटने को तैयार है।
किडनी के ऑपरेशन के दौरान लालू यादव का पूरा परिवार सिंगापुर में ही था। 5 दिसंबर 2022 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव के किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था।
लालू आज यानी शनिवार को सिंगापुर से भारत लौटने वाले हैं। इस बीच लालू की बेटी ने लोगों से खास अपील की है और कहा है कि जब भी कोई उनके पिता से मिलें, तो इस दौरान सावधानी जरूर बरते।
ट्विटर पर रोहिणी ने शनिवार को लिखा कि चिकित्सकों ने लालू प्रसाद यादव को संभावित संंक्रमण से बचाने की बात की है और कहा है कि ज्यादा लोगों से उनका मिलना-जुलना ठीक नहीं होगा।
उन्होंने लिखा, “आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं। मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं। अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा।
रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट में लिखा, “चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है। पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें। ऐसी डॉक्टरों ने सलाह दी है।” लालू प्रसाद यादव की सात बेटियों और दो बेटों में रोहिणी दूसरे नंबर की बेटी।