Tuesday - 29 October 2024 - 2:12 AM

लालू ने सेट कर दिया नीतीश का, ‘मिशन अपोजिशन’, जानें कैसे राहुल को मिलने के लिए मनाया

जुबिली न्यूज डेस्क 

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लकर सभी पार्टियां अपना जोर अजमा रही है। ऐसे में अगर बात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कि जाए तो वे बेहद ही जोरो-सोरो से पीएम उम्मीदवार बनने की तैयारी में लगे हैं। इसी कड़ी में  विपक्षी नेताओं के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके बाद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। ये भेंट लालू की बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के सरकारी आवास पर हुई। बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के मंत्री संजय झा भी मौजूद थे। नीतीश कुमार कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं सहित देश के विपक्षी नेताओं से मिलने और लोकसभा चुनाव की योजना तैयार करने के लिए तीन दिवसीय नई दिल्ली दौरे पर हैं।

उन्होंने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से इस मामले में जल्द से जल्द पहल करने का आग्रह किया था। नीतीश कुमार ने खुद पिछले हफ्ते दावा किया था कि खरगे के साथ उनकी फोन पर बातचीत हुई थी, जिन्होंने कथित तौर पर बिहार में भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए नीतीश कुमार को बैठक के लिए आमंत्रित किया था।

राहुल गांधी से नीतीश की मुलाकात संभव

खबरों कि माने तो लालू ने नीतीश से मिलने के लिए राहुल गांधी से वक्त ले लिया है। आज यानि 12 अप्रैल को नीतीश राहुल गांधी के साथ मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से राहुल गांधी से तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने बातचीत की थी। इसके बाद राहुल गांधी नीतीश कुमार से मिलने को राजी हो गए। ये मुलाकात आज यानी 12 अप्रैल को दोपहर एक बजे हो सकती है।

केंद्र के लिए महत्वपूर्ण है बिहार

नरेंद्र मोदी सरकार के लिए बिहार महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां 40 लोकसभा सीटें हैं। चूंकि राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं है, इसलिए उसके लिए यहां सफल होना आसान नहीं होगा। पिछले साल सितंबर में नीतीश कुमार ने अपने दिल्ली के दौरे के दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, डी. राजा, सीताराम येचुरी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिनमें से अधिकांश से इस बार भी मिलने की संभावना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com