जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। राजद विधायक व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लालू परिवार में रार काफी समय से देखने को मिल रही है। राजद विधायक व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर सबको हैरान कर दिया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में जो कहा कि उससे राजद में खलबली मचना तय माना जा रहा है। इसमें उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं।
उन्होंने यहां तक कहा है कि अपने पिता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि अपने पिता के पदचिह्नों पर चलने का काम किया है और सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया है।
मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा ।@laluprasadrjd @RJDforIndia @yadavtejashwi @RabriDeviRJD @MisaBharti @Chiranjeev_INC
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 25, 2022
तेजप्रताप यादव के खिलाफ सोमवार को ही युवा राजद के महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने बंद कमरे में पीटने और दावत-ए-इफ्तार के दिन इस घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर डाली है।
इतना ही उसने यह भी कहा था कि उनका पिटाई का वीडियो बनाया गया है। आरोप लगने के बाद लगाया था। इसके साथ ही पिटाई का वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया।
तब तेजप्रताप यादव ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह व तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव साजिश रच रहे हैं। इस वजह से वो अब पार्टी इस्तीफा देंगे।