जुबिली स्पेशल डेस्क
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले व पूर्व विधायक साधु यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एमपीएमएलए कोर्ट ने सोमवार को तीन साल की कैद व 16 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई।
दरअलस साधु यादव ने सरकारी कार्यालय में घुसकर परिवहन विभाग के अधिकारियों से बदसलूकी की थी। अब इसी मामले में एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई के बाद आईपीसी की धारा 347 में तीन वर्ष कैद व 5 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जुर्माना नहीं देने पर एक माह की अतिरिक्त सजा होगी।
बता दें कि पिछले काफी समय से लालू प्रसाद यादव के साले व पूर्व विधायक साधु यादव लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पिछले साल तेजस्वी यादव की शादी को लेकर भी सवाल उठाया था।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी उस परियोजना का शुभारम्भ करेंगे जो 43 साल पहले शुरू हुई थी
यह भी पढ़ें : अब न टूटे किसानों के साथ संवाद का सिलसिला
शादी को लेकर जहां लालू परिवार में जश्न का माहौल था तो वहीं उनके मामा व पूर्व सांसद साधु यादव ने अपने भांजे के फैसले पर अंगुली उठायी थी। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर उनके मामा साधु यादव भडक़ गए थे।
यह भी पढ़ें : आज खाली हो जाएगा सिंघु बॉर्डर, भावुक किसानों ने कही ये बात
यह भी पढ़ें : क्या भारत में मिलेगी बूस्टर डोज की इजाजत?
तेजस्वी यादव ने क्रिश्चियन कम्युनिटी से आने वाली गर्लफ्रेंड राशेल एलेक्सिस से शादी की थी। इस बात को लेकर उनके मामा साधु यादव पूरे गुस्से में थें।उन्होंने कहा था कि तेजस्वी ने क्रिश्चियन लडक़ी से शादी कर माथे पर कलंक लगा दिया है। यदुवंशी समाज इसे स्वीकार नहीं करता है।
साधु यादव ने कहा था कि तेजस्वी की इस शादी से ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरा समाज कलंकित हुआ है। उन्होंने कहा कि लालू जी बिहार के 21 परसेंट यादव के भरोसे सत्ता में बने रहे थे, लेकिन अब वही यादव समाज तेजस्वी यादव को बायकाट करेगा।
तेजस्वी को वोट तो यादव समाज का चाहिए, लेकिन जब विवाह की बात आई तो समाज के बाहर की लडक़ी से शादी कर लिया। साधु यादव ने कहा, ‘तेजस्वी के भाग्य में राजयोग था लेकिन सब खत्म हो गया।