जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत ठीक नहीं है। उनकी तबियत फिर से खराब हो गई है। जानकारी के मुताबिक लालू यादव इस समय किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि लालू किडनी के रोग से ग्रसित और अब किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की तैयारी में है। इसको लेकर लालू परिवार ने सिंगापुर के डाक्टरों से बात की है।
लालू ने हाल में अपनी बीमारी को लेकर बड़ा बयान दिया था और कहा था कि उनके डाक्टरों ने दिन भर में सिर्फ एक ग्लास पानी पीने की सलाह दी है।
इसको लेकर उन्हें काफी परेशानी भी होती है। बता दें कि लम्बे समय बाद पटना लौटकर आये लालू प्रसाद यादव की बुधवार की शाम अचानक से तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद आनन-फानन में उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव और पुत्री मीसा भारती उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हो गए थे।
यह भी पढ़ें : अमेरिका में अब 5 से 11 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : ओबामा के साथ पुरानी फोटो के बहाने BJP सांसद ने मोदी पर साधा निशाना, कहा-हम गले…
पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे लालू यादव से मीडिया ने सवाल किया कि अचानक दिल्ली जाने की क्या वजह है तो लालू ने कहा था कि तबियत ठीक नहीं है डॉक्टर को दिखाने जा रहे हैं. उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने बात नहीं की थी।
सिर्फ दस दिन पहले पटना पहुंचे लालू यादव ने एलान किया था कि उपचुनाव की दोनों सीटें जीतने के साथ ही वह नीतीश कुमार की सरकार गिरा देंगे लेकिन दोनों सीटें नीतीश के हाथों ही हार जाने से उन्हें तगड़ा झटका लगा है।
जिस बिहार की राजनीति में लालू की मर्जी के बगैर पत्ता न हिलता हो उस बिहार में दोनों की दोनों सीटें हार जाने का मलाल तो होगा ही। लालू की जनसभाओं में कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जिस तरह से भीड़ उमड़ी थी उससे लालू काफी उत्साहित और जीत के प्रति आश्वस्त थे।