जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर बिहार की सात सीटों के लिए हुए विधानपरिषद चुनाव में सातों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए. राष्ट्रीय जनता दल से अशोक पाण्डेय, कारी सोहेब और मुन्नी देवी विधान परिषद पहुँचने वालों में शामिल हैं. जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर आफाक अहमद और रवीन्द्र सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी से हरी साहनी और अनिल शर्मा विधान परिषद पहुंचे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर विधान परिषद पहुँचने वाले युवा चेहरा कारी सोहेब ने जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने उन पर जिस तरह से भरोसा जताया है उसी भरोसे के साथ वह युवाओं की तरक्की के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक युवाओं की आवाज़ सड़क पर उठाता रहा हूँ और अब सदन में उठाऊंगा.
राजद ने इस विधानपरिषद चुनाव में कपड़ा धोकर अपना जीवन यापन करने वाली मुन्नी देवी को सदन में पहुंचा दिया. राजद के टिकट पर निर्वाचित होने वाले अशोक पाण्डेय किसान परिवार से हैं.
विधान परिषद चुनाव के बाद अब बिहार विधानपरिषद में जदयू के 25, बीजेपी के 23 और राजद के 14 सदस्य होंगे.