जुबिली स्पेशल डेस्क
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में आज किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशनल सफलतापूर्वक हो गया। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को नई जिंदगी देने को तैयार है और अपनी किडनी दी है। लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके दोनों की सेहत पर अपडेट दिया है।
बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि , ‘पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया।डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।’
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1599675635634667520?s=20&t=Iw5IHR0o5AGXquy5z1UReA
इससे पहले रोहिणी आचार्य ही लगातार ट्वीट कर तस्वीरें भी शेयर की थी और एक-एक अपडेट दे रही थी । वहीं सोमवार को ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने एक और ट्वीट किया है और बताया है कि वो कैसा महसूस कर रही है। बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पहले रोहिणी का ऑपरेशन हुआ है।
लालू की सात बेटियों और दो बेटों में रोहिणी दूसरे नंबर की बेटी।अस्पताल जाने से पहले रोहिणी ने अपनी भावना को व्यक्त करते हुए कहा है, कि आम जनता के लिए लालू प्रसाद का स्वस्थ रहना जरूरी है। इसलिए, उन्होंने ऐसा साहसिक फैसला लिया। लालू यादव को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
इस बीच, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव शनिवार रात सिंगापुर पहुंच रहे हैं। राबड़ी देवी और मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर पहुंच चुके हैं। इसी अस्पताल में बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा, अमर सिंह और अभिनेता रजनीकांत की किडनी बदली गई थीं।