जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। पटना की सडक़ों पर एक बार फिर लालू यादव का जलवा देखने को मिला है। दरअसल चारा घोटाले में पेशी के लिए पटना आए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सडक़ पर देसी धोती में जीप दौड़ाते नजर आये।
पटना की सडक़ पर लालू के इस तरह टशन को देखकर हर कोई हैरान है। लालू यादव पूर्व सीएम राबड़ी देव के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड से बेहद खास अंदाज में निकले और खुली जीप में बैठे और खुद ही ड्राइव करते नजर आये हैं।
लालू ने इस जीत को डा. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा तक चलाया और फिर वापस आ गए। लालू के इस खास अंदाज को लोग देखकर हर कोई हैरान रह गया है और लोग इस दौरान लालू के जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे।
इस दौरान लोगों ने खुशी जाहिर की और कहा है कि लालू प्रसाद अब स्वस्थ हो रहे हैं और बहुत जल्द सक्रिय राजनीति में लौट सकते हैं। खुद लालू प्रसाद यादव ने खुद गाड़ी चलाने वाला वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि वर्षों बाद आज अपनी पहली गाड़ी चलाई। यह भी कहा है कि इस संसार में जन्में सभी लोग किसी न किसी रूप में ड्राइवर ही तो हैं। आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहाद्र, समता, समृद्ध, शिांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको लेकर सदा मजे से चलती रहे।
यह भी पढ़ें : प्रदूषण पर फिर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, कहा-सरकार कुछ नहीं कर रही, आपका…
यह भी पढ़ें : कोरोना से मार्च तक हो सकती हैं लाखों मौते : WHO
यह भी पढ़ें : ‘हलाल मीट’ विवाद पर BCCI ने क्या कहा ?
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1463385680109662210?s=20
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत ठीक नहीं है। उनकी तबियत फिर से खराब हो गई है। जानकारी के मुताबिक लालू यादव इस समय किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी के चुनावी रण में SP-RLD में बन गई बात! गठबंधन पर एलान जल्द
यह भी पढ़ें : शायद न आए अब कोरोना की तीसरी लहर -एम्स निदेशक
यह भी पढ़ें : आंदोलन खत्म करने के लिए राकेश टिकैत ने सरकार के सामने क्या शर्त रखी?
बताया जा रहा है कि लालू किडनी के रोग से ग्रसित और अब किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की तैयारी में है। इसको लेकर लालू परिवार ने सिंगापुर के डाक्टरों से बात की है।
लालू ने हाल में अपनी बीमारी को लेकर बड़ा बयान दिया था और कहा था कि उनके डाक्टरों ने दिन भर में सिर्फ एक ग्लास पानी पीने की सलाह दी है। इसको लेकर उन्हें काफी परेशानी भी होती है।