जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में चुनाव करीब है। ऐसे में वहां पर सियासी घमासान भी तेज हो गया है। नीतीश काफी समय से बिहार की सत्ता पर काबिज है लेकिन उनके लिए आगे की राह आसान होने नहीं जा रही है। दरअसल नीतीश को सत्ता से हटाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अब पहले ज्यादा हमलावर नजर आ रही है। लालू काफी समय से बिहार की राजनीति से गायब थे लेकिन चुनाव नजदीक आते ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव जाग गए है और नीतीश पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने एक गाने के माध्यम से नीतीश पर करारा तंज किया है। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया कि पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ, पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा। उन्होंने आगे लिखा कि नीतीश कुमार के पंद्रह साल, भ्रम और झूठ का काला काल। इतना ही नहीं लालू ने एक फोटो भी पोस्ट की है।
ये भी पढ़े : बिहार चुनाव : विरोधी दलों के लिए कठिन है डगर
ये भी पढ़े : नेपाल से तनाव की वजह से बंगाल नहीं भेजेगा नेपाल को ये फल
इस फोटो पर गौर करे तो देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार किसी इलाके के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए रोड के किनारे की जगह सफेद कपड़े से ढक दी गई है. लालू प्रसाद यादव ने तंज किया कि इस पर्दे के पीछे नीतीश कुमार के 15 साल का विकास है।
ये भी पढ़े : डंके की चोट पर : सरेंडर पर राजनीति नहीं मंथन करें हम
ये भी पढ़े : मानवाधिकार के मर्म और दर्शन के पुरोधा थे चितरंजन सिंह
पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगानीतीश कुमार के पंद्रह साल
भ्रम और झूठ का काला काल pic.twitter.com/TSYBiEeSKa— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 27, 2020
अभी तक लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था लेकिन अब लालू यादव की इंट्री होने से साफ हो गया है कि एक बार फिर बिहार चुनाव में लालू की भूमिका अहम होने जा रही है।
यह भी पढ़ें : गोरखपुर शेल्टर होम से भी आयी शर्मनाक खबर, किशोरी गर्भवती
यह भी पढ़ें : यूपी के इस BJP विधायक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब हो कि लालू यादव अभी चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में भर्ती हैं। इस वजह से आरजेडी थोड़ी कमजोर लग रही थी लेकिन लालू के फिर सक्रिय होने से पार्टी को मजबूती मिल सकती है।