जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से कांग्रेस ने ‘नौकरी संवाद’ की शुरुआत की और इसमें युवाओं की व्यथा- कथा पर मंथन किया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, ‘जो उत्तर प्रदेश कभी अपनी युवा शक्ति की वजह से भारत का केन्द्र बिंदु हुआ करता था, आज निकम्मी सरकारों की वजह से बेरोजग़ारी और प्रवासी मज़दूरों की राजधानी बन गया है।
ये भी पढ़े: लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने की अगवानी
ये भी पढ़े: Video : बिहार में नए कांग्रेस प्रभारी की मौजूदगी में बवाल, जमकर फेंकी गई कुर्सियां
…जिसमें युवा कोर्ट के चक्कर काटे। अनेक प्रतियोगी छात्रों ने सरकार के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण आत्महत्या कर ली।
कांग्रेस पार्टी नौकरी संवाद के माध्यम से युवाओं से संवाद करेगी तथा उनकी लड़ाई लड़ेगी। 2/2
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) January 12, 2021
कांग्रेस मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार युवा कांग्रेस ‘नौकरी संवाद’ के जरिये पूरे प्रदेश में बेरोजग़ार नौजवानों के बीच जाकर ब्लाक स्तर पर संवाद करके नौजवानों को जोड़ेगी। युवा कांग्रेस इस अभियान के तहत गांव- गांव जाकर बेरोजगारों को जोड़ेगी।
बेरोजगारों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए युवा दिवस और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा नौकरी संवाद अभियान प्रारंभ किया गया।
ये भी पढ़े: Farmer Protest : कोर्ट के दखल के बाद किसानों का ये है अगला कदम
ये भी पढ़े: WhatsApp ने नई प्राइवेसी पॉलिसी पर दी सफाई, पढ़े क्या कहा