न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लाकडाउन के दौरान मान्यता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत वित्त विहीन शिक्षक और कमचारियों की माली हालत का हवाला देते हुये उन्हे पांच हजार रूपये की आर्थिक मदद देने की मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में लल्लू ने कहा कि कोरोना महामारी न केवल लोगों की जान ले रही है बल्कि उनसे उनका व्यवसाय और रोजी-रोटी के साधन भी छीन रही है।
ये भी पढ़े: क्या CM उद्धव ठाकरे को MLC मनोनीत करेंगे राज्यपाल?
ये भी पढ़े: मोदी और केजरीवाल को समझना मुमकिन ही नहीं, नामुमकिन
प्रदेश में निजी और गैर निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ाने वाले वित्त विहीन शिक्षकों, सहायकों, चपरासियों और अन्य कर्मचारियों की दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। समाज का ये तबका ऐसा है जो बेहत कम संसाधनों में जी रहा है। इस महामारी के बाद इनकी स्थिति और खराब होने का अंदेशा है।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर अपील की है। उन्होंने लिखा कि कोरोना महामारी न केवल लोगों की जान ले रही बल्कि व्यवसाय और रोजी रोजी के साधन भी छीन रही है।
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जारी एक रिपोर्ट बताती है कि कोरोना महामारी की वजह से भारत के करीब 40 करोड़ आबादी ग़रीबी में डूबने की कगार पर है। करीब 20 करोड़ आबादी कोरोना की वजह से अपनी आजीविका खो देगी।
ये भी पढ़े: कोरोना : फेक न्यूज और सोशल मीडिया