जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जस्टिस उदय उमेश ललित शनिवार को भारत के 49 वें मुख्य न्यायाधीश बन गए। उनको राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुबह 10:30 बजे पद की शपथ दिलाई।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कानून मंत्री किरण रिजिजू, पूर्व चीफ जस्टिस एन वी रमना, सुप्रीम कोर्ट के कई जज और जस्टिस ललित के परिवार वाले मौजूद रहे। हालांकि उनका कार्यकाल केवल 74 दिनों का होगा इसी साल आठ नवंबर को रिटायर हो जायेगे।
जस्टिस ललितद के बारे में
जस्टिस ललित का जन्म महाराष्ट्र के सोलापुर में 9 नवंबर 1957 को हुआ था। उनके बारे में सबसे रोचक बात ये है कि वो देश के दूसरे ऐसे चीफ जस्टिस होंगे जो इससे पहले हाईकोर्ट के जज नहीं थे, बल्कि सीधे वकील से जज बने। इससे पहले उनको बड़े वकीलों के उनका नाम शामिल थे।
जस्टिस ललित 13 अगस्त 2014 को सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त हुए थे।