माध्यमिक विद्यालययी जिला स्तरीय बॉक्सिंग चयन प्रतियोगिता का आयोजन आज लालगंज कस्बे के डा. रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में किया गया जिसमे जिले के अलग अलग स्कूलों से करीब 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे लालगंज खण्ड शिक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए जीत के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिला बाक्सिंग सचिव संत लाल ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
प्रतियोगिता में डिम्पी तिवारी,अखण्ड दीप सोनकर, ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मण्डल की प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम में 14 वर्ष के अन्दर 8 तथा 17 वर्ष के अन्दर 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
इस मौके पर रायबरेली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुजफ्फर आलम, अताउर रहमान, लालगंज जोन प्रभारी सोमेश सिंह खेल शिक्षक विनोद कुमार,पूनम यादव,महताब आलम,सलमान खान, दीक्षा जाधव आदि लोग मौजूद रहे।
माध्यमिक जिला खेल सचिव अजय सिंह चंदेल ने बताया यह सभी खिलाड़ी आगामी 1अक्टूबर को के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित होने वाली मंडलीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
चयनित खिलाड़ियों में डा. रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज के शौर्य जितेंद्र जाधव,हर्ष कुमार,आदित्य बाजपेई चंद्र शेखर मेमोरियल इण्टर कालेज के विनायक सोनी, पण्डित दीना नाथ इण्टर कालेज से सुयश शुक्ला,बाल विद्यामंदिर गंगागंज के अंकित मौर्य,बिग्ब्योर इण्टर कालेज चंदौली के शिवांश गुप्ता,महात्मा गांधी इण्टर कालेज के वंश शर्मा तथा बाबू लालता प्रसाद श्रीवास्तव पब्लिक स्कूल हरचंदपुर से आर्यन,दीपक यादव,राहुल राजपूत,अर्पित साहू,नितिन गौतम,मनीष मौर्य का चयन किया गया।